नई दिल्ली। Huawei के Honor ब्रांड ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 8 Pro लॉन्च कर दिया है। ब्रिटेन में लॉन्च किए गए Honor 8 Pro की कीमत 549 यूरो (लगभग 38,000 रुपए) है। यह फोन Honor के vmall.eu पर कई ऑफर्स के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। Honor 8 Pro 20 अप्रैल से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारतीय बाजार में भी यह स्मार्टफोन जल्द ही दस्तक देगा।
यह भी पढ़ें :लॉन्च हुआ Xiaomi Mi Pad 3, 13MP कैमरा और 6600 mAh की बैटरी से है लैस
शानदार डुअल कैमरे से है लैस
Honor 8 Pro की सबस बड़ी खासियत इसके पीछे लगे 12MP के दो कैमरे हैं। इसमें बेहतरीन क्वालिटी की तस्वीरों के लिए डुअल-टोन LED फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 12MP के दो रियर कैमरे हैं। पहले कैमरे को मोनोक्रोम जबकि दूसरे रियर कैमरे को RGB के लिए दिया गया है। इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Honor 8 Pro में 5.7 इंच (2560 X 1440 पिक्सेल) क्वाड HD LTPS 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 515 ppi है। फोन में कंपनी का किरिन 960 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स् के लिए माली जी71 ऑक्टा-कोर GPU है। इस फोन में 6GB रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर इमोशन UI 5.1 दी गई है। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि यूजर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड का ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें :सबसे सस्ता मोबाइल कनेक्शन और हैंडसेट के बाद 4G लैपटॉप उतारने की तैयारी में Jio, सिम स्लॉट से होगा लैस
कनेक्टिविटी और बैटरी
Honor 8 Pro में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में इन्फ्रारेड सेंसर भी है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157 x 77.50 x 6.97 मिलीमीटर और वजन 184 ग्राम है। 4G VoLTE के अलावा यह फोन वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 mAh की बैटरी दी गई है।