नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) ने अपने ब्रैंड ऑनर का नया बजट स्मार्टफोन ऑनर 5A लॉन्च कर दिया है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए ऑनर 4A का अपग्रेडिड वर्जन है। इस हैंडसेट की प्री बुकिंग शुरु हो चुकी है और बिक्री 17 जून के शुरु होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन को जल्द की भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
तस्वीरों में देखिए बाजार में उपलब्ध बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
हुवावे ऑनर 5A के फीचर्स
- Huawei ऑनर 5A में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है।
- फोन में किरिन 620 64-बिट ए53 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो कि स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट से लैस है।
- इस फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलौ ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- Huawei ऑनर 5A में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोटो खींचने के लिए फोन में फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करन के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 4जी कनेक्टिविटी के साथ साथ वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।
- इसका डाइमेंशन 154.3×77.1×8.45mm है और वजन 168 ग्राम है।
- इसमें 3100 एमएएच पावर की बैटरी है।
यह भी पढ़ें- Lenovo आज भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी बजट स्मार्टफोन K5
यह भी पढ़ें- फोन हैंग होने का झंझट खत्म, ये हैं सबसे तेज-तर्रार प्रोसेसर वाले 5 स्मार्टफोन