नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी हुवावे के स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन ऑनर 10 नाम से बाजार में आया है। कंपनी ने इस फोन को अपने स्थानीय बाजार यानि कि चीन में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसमें एक है 6 जीबी रैम और 64 जीबी रैम वाला वेरिएंट। इसकी चीन में कीमत 2599 युआन रखी गई है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 27230 रुपए होगी। वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट मैमोरी से लैस है। इसकी चाइनीज बाजार में कीमत 2999 युआन है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 31420 रुपए बैठेगी। चीन में इस फोन की बिक्री 27 अप्रैल से शुरू होगी। कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ऑनर 10 स्मार्टफोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल का है। वहीं इसका स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। आज ही हमने हुवावे पी 20 की जानकारी आपको दी थी, ऑनर 10 स्मार्टफोन भी देखने में हुवावे पी 20 जैसा ही दिखाई देता है। इस फोन में ऑल ग्लास बॉडी दी गई है। इसके टॉप पर नॉच भी दिया गया है। आपने ऐसा ही एक नॉच आईफोन एक्स में भी देखा होगा।
हुवावे ऑनर 10 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुआवेई किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया ह। रैम की जानकारी हम पहले ही दे चुके हैं। इसमें 6जीबी रैम के साथ 64जीबी/ 128जीबी की इनबिल्ट मैमोरी दी गई हैं। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग के साथ एएमयूआई 8.1 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यह इसकी खासियत है। फोन के रियर साइड में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 16 एमपी का है वहीं सेकेंडरी कैमरा 24 एमपी का है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के रियर साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3400एमएएच की बैटरी दी गई है।