Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Huawei ने लॉन्‍च किए 3 कैमरे वाले स्मार्टफोन P9 और P9 प्लस

Huawei ने लॉन्‍च किए 3 कैमरे वाले स्मार्टफोन P9 और P9 प्लस

Chinese Smartphone maker Huawei launched P9 and P9 Plus with tripple camera in London

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: April 07, 2016 11:59 IST
Huawei ने लॉन्‍च किए 3 कैमरे वाले स्मार्टफोन P9 और P9 प्लस, जानिए इस बेहतरीन फोन की खासियतें- India TV Paisa
Huawei ने लॉन्‍च किए 3 कैमरे वाले स्मार्टफोन P9 और P9 प्लस, जानिए इस बेहतरीन फोन की खासियतें

नई दिल्लीचाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन P9 और P9 प्लस 6 अप्रैल को लॉन्‍च कर दिया है। लंदन में लॉन्च हुए इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए 3 कैमरे हैं। फोन में 2 रियर और 1 सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। Huawei P9 फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। पहला 3 जीबी रैम जिसमें 32 जीबी स्टोरेज है और दूसरा 4 जीबी रैम जिसमें 64 जीबी स्टोरेज है। इन दोनों की स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं Huawei P9 प्लस को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Huawei P9 स्मार्टफोन के फीचर्स

हुवावे P9 स्मार्टफोन में 1080 x 1920 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। ये फोन 2.5 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी880 एमपी4 है। या फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। पहला 3 जीबी रैम जिसमें 32 जीबी स्टोरेज है और दूसरा 4 जीबी रैम जिसमें 64 जीबी स्टोरेज है। इन दोनों की स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल फेज डिटेक्शन फीचर सहित दो रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बॉडी एल्युमिनियम से बनी हुई है। इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें 3000 एमएएच पावर की बैटरी है।

गेमिंग के शौकीनों के लिए ये हैं 5 बेस्‍ट पर्फोर्मेंस Smartphones

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

Huawei P9 प्लस स्मार्टफोन के फीचर्स

हुवावे P9 प्लस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920पिक्सल है। इसके स्क्रीन में 3डी टचकी तरह प्रैस टच है। इस फोन को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन में 3400 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि 10 मिनट चार्जिंग पर बैटरी 6 घंटे तक का टॉक टाइम देती है। साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर दिये गए हैं। फोन के अन्य फीचर्स P 9 के जैसे हैं। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 यूरो (करीब 45,400 रुपए) है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 649 यूरो (करीब 49,200 रुपए) है। वहीं दूसरी ओर पी9 प्लस 4जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 यूरो (करीब 56,800 रुपए) है। आप को बता दें कि पी9 16 अप्रैल से और पी9 प्लस 20 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इनफोकस Bingo 10 है दुनिया का सबसे सस्‍ता मार्शमैलो स्‍मार्टफोन

इन स्‍मार्टफोन में है 32 जीबी इंटरनल मैमोरी, ये हें 12000 रुपए से सस्‍ते बेस्‍ट फोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement