Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. हुवावे ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन हॉनर 5सी

हुवावे ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन हॉनर 5सी

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुवावे ने अपने स्‍मार्टफोन ब्रांड Honor का नया फोन लॉन्‍च कर दिया है। यह फोन 3जी और 4जी वेरिएंट में उपलब्‍ध होगा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 29, 2016 12:37 IST
हुवावे ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन Honor 5सी, फोटोग्राफी के शौकीनों के लए है खास- India TV Paisa
हुवावे ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन Honor 5सी, फोटोग्राफी के शौकीनों के लए है खास

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुवावे ने अपने मोबाइल ब्रांड Honor का नया फोन लॉन्‍च कर दिया है। यह 5सी स्‍मार्टफोन चीन में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्‍ट कर दिया गया है। यह फोन 3जी और 4जी वेरिएंट में उपलब्‍ध होगा। फोन के 3जी वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,200 रुपये) जबकि 4जी वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,200 रुपये) है।

ये हैं हुवावे के नए फोन की खासियतें

हुवावे हॉनर 5सी स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। फोन कंपनी के ऑक्टा-कोर किरिन 650 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 2 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी) तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें कैमरे की तो हॉनर 5सी में एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का है।

तस्वीरों में देखिए अच्छे सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन

selfie smartphones

indiatvpaisaasus-zenfone-2-laser-smartpIndiaTV Paisa

indiatvpaisaHuawei-Honor-4XIndiaTV Paisa

indiatvpaisasamsung-galaxy-on7IndiaTV Paisa

indiatvpaisalavapixelv1IndiaTV Paisa

indiatvpaisainfocus m530IndiaTV Paisa

फोन में मिलेगा फिंगरप्रिंट सेंसर

फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। हॉनर 5सी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर ईएमयूआई स्किन दी गई है। डुअल सिम सपोर्ट वाले हॉनर 4सी में कनेक्टिविटी के तौर पर ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई बी/जी/न, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट को पॉवरफुल बनाने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- मोटोरोला पेश करेगा एंड्रॉयड N पर चलने वाला पहला फोन Moto X

यह भी पढ़ें- Very Helpful: बैलेंस जीरो होने के बाद भी कर सकते हैं फैमिली और फ्रेंड से कॉन्टेक्ट, ये टिप्‍स होंगे मददगार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement