Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Huawei ने लॉन्‍च किया Honor 6X, फोन में मिलेंगे मैमोरी और रैम के कई विकल्‍प

Huawei ने लॉन्‍च किया Honor 6X, फोन में मिलेंगे मैमोरी और रैम के कई विकल्‍प

चाइनीज टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज Huawei ने अपने Honor ब्रांड के तहत नया स्‍मार्टफोन 6X बाजार में उतारा है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन के बाजार में पेश किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 19, 2016 15:58 IST
Huawei ने लॉन्‍च किया Honor 6X, फोन में मिलेंगे मैमोरी और रैम के कई विकल्‍प- India TV Paisa
Huawei ने लॉन्‍च किया Honor 6X, फोन में मिलेंगे मैमोरी और रैम के कई विकल्‍प

नई दिल्‍ली। चाइनीज टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज Huawei ने अपने Honor ब्रांड के तहत नया स्‍मार्टफोन 6X बाजार में उतारा है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन के बाजार में पेश किया है।

इस फोन के तीन वेरिएंट बाजार में आए हैं। पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी, दूसरा 4 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी और तीसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज का विकल्‍प मिलेगा।

चीनी मार्केट में इसकी बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू होगी। फिलहाल, इसे भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।

लॉन्‍च हुआ Huawei का स्‍मार्टफोन Honor 8, अमेजन, फ्लिपकार्ट और Honor Online Store पर होगी बिक्री

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

जानिए क्‍या हैं इस फोन के स्‍पेसिफिकेशंस

  • 6X में 5.5 इंच का 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है।
  • इसका फुल-एचडी स्‍क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल का है।
  • फोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
  • रैम के दो विकल्प उपलब्ध कराए हैं- 3 जीबी और 4 जीबी। स्‍टोरेज 32 और 64 जीबी की है।
  • ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

अगर Jio सिम एक्टिवेट होने के बावजूद नहीं उठा पा रहे ऑफर्स का लाभ, तो अपनाएं ये उपाए

  • यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 4.1 पर चलेगा।
  • फोन में डुअल कैमरा है, एक कैमरा 12 एमपी का और दूसरा 2 एमपी का है।
  • सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • फोन को पावर देने के लिए 3270 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement