नई दिल्ली। हुआवे की कंपनी हॉनर ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन हॉनर 5सी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 10,999 रुपए रखी है। इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और HiHonor.com से खरीद सकते हैं। हालांकि इस फोन को फिलहाल फ्लैश सेल के जरिए ही खरीदा जा सकता है। पहली फ्लैश 30 जून को आयोजित होगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन दोपहर दो बजे से शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि इस फोन को अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था।
हॉनर 5सी चीन में 3जी और 4जी वेरिएंट में उपलब्ध है। लेकिन भारत में इस हैंडसेट के 4जी वेरिएंट को पेश किया गया है। हुवावे हॉनर 5सी स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। फोन कंपनी के ऑक्टा-कोर किरिन 650 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 2 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी) तक बढ़ाया जा सकता है।
ये हैं भारत के सबसे तेज प्रोसेसर वाले फोन
smartphone processor
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
हॉनर 5सी में एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। हॉनर 5सी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर ईएमयूआई स्किन दी गई है। ड्युअल सिम सपोर्ट वाले हॉनर 4सी में कनेक्टिविटी के तौर पर ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई बी/जी/न, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट का डायमेंशन 147.1 x 73.8 x 8.3 मिलीमीटर और वजन 156 ग्राम है। हैंडसेट को पॉवरफुल बनाने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आता है।