नई दिल्ली। चीन के बाजार में Honor 8 लॉन्च करने के बाद टेलीकॉम कंपनी Huawei अब भारत में 12 अक्टूबर को इसे लॉन्च करने जा रही है। चीन के बाजार में इसकी कीमतों के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी भारतीय बाजार में Honor 8 की कीमत वैरिएंट के आधार पर 20,000-25,000 रुपए होगी।
यह भी पढ़ें : Huawei अक्टूबर से शुरू करेगी भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग, स्मार्टफोन बनाने के लिए फ्लेक्सट्रोनिक्स से किया गठजोड़
Honor 8 के स्पेसिफिकेशंस
- 5.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) का फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले।
- ऑक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर। ग्राफिक्स के लिए माली टी880 एमपी4 जीपीयू।
- 3 जीबी रैम/4 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वाले दो वैरिएंट।
- माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 3000 एमएएच की बैटरी।
वैरिएंट के अनुसार कीमत
- 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 20,000 रुपये हो सकती है।
- 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,000 रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
- 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 25,000 रुपये होगी।
यह भी पढ़ें : सस्ते स्मार्टफोन में मिलेगा महंगा फीचर, फिंगरप्रिंट से अनलॉक होंगा मोबाइल का पासवर्ड
Honor 8 की विशेषता
- ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ ईएमयूआई 4.1 स्किन।
- डुअल टोन एलईडी फ्लैश, लेजर ऑटोफोकस, एपेर्चर एफ/2.2 और 6पी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा।
- एपेर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा। फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर।
- डाइमेंशन 145.5 x 71 x 7.45 मिलीमीटर और वज़न 153 ग्राम।
- 4जी LTE के साथ इसमें वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, GPS, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC), यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर मौजूद।