नई दिल्ली। भारत में एचटीसी के नए स्मार्टफोन यू11 का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। ताइवान की इस कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर इस फोन को लिस्ट कर दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि यू11 स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने स्थानीय बाजार यानि कि ताइवान में इसी साल मई में लॉन्च किया था। तब से इसका इंतजार भारत में हो रहा था।
फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह फोन 24.5 घंटे का टॉकटाइम देता है। वहीं इसका स्टैंडबाय टाइम 14 दिन का है।