Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है एचटीसी यू11 स्‍मार्टफोन, कंपनी ने वेबसाइट पर किया लिस्‍ट

भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है एचटीसी यू11 स्‍मार्टफोन, कंपनी ने वेबसाइट पर किया लिस्‍ट

भारत में एचटीसी के नए स्‍मार्टफोन यू11 का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है। कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर इस फोन को लिस्‍ट कर दिया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 10, 2017 13:38 IST
भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है एचटीसी यू11 स्‍मार्टफोन, कंपनी ने वेबसाइट पर किया लिस्‍ट
भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है एचटीसी यू11 स्‍मार्टफोन, कंपनी ने वेबसाइट पर किया लिस्‍ट

नई दिल्‍ली। भारत में एचटीसी के नए स्‍मार्टफोन यू11 का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है। ताइवान की इस कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट पर इस फोन को लिस्‍ट कर दिया है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि यह भारत में जल्‍द ही लॉन्‍च किया जा सकता है। आपको बता दें कि यू11 स्‍मार्टफोन को कंपनी ने अपने स्थानीय बाजार यानि कि ताइवान में इसी साल मई में लॉन्‍च किया था। तब से इसका इंतजार भारत में हो रहा था।

फोन में 12 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा है। वहीं इसमें सेल्‍फी के लिए 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह फोन 24.5 घंटे का टॉकटाइम देता है। वहीं इसका स्‍टैंडबाय टाइम 14 दिन का है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement