नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी 6 जून को भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के ये फोन डिजायर 12 और डिजाइयर 12 प्लस नाम से पेश किए जाएंगे। कंपनी ने मार्च में इस फोन को लॉन्च किया था। अब इसे भारत में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन्स की खासियत इनका 'लिक्विड सरफेस' डिजाइन है जोकि इनके बैक साइड पर दिया गया है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिजायर 12 प्लस में 6.0-इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 720 पिक्सल का है। इसका स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसके साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता से लैस है। यूजर के पास मौजूदा स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपेंड करने की सहूलियत भी दी गई है। फोन में 2965 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं। जिनमें कि फेज-डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश आदि दिए गए हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
वहीं डिजायर 12 में 5.5-इंच का HD प्लस डिस्पले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेज्योल्यूशन 1440×720 पिक्सल का है। इसका स्क्रीन असपैक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता से लैस है। फोन में 3GB रैम व 32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला एक वेरिएंट भी दिया गया है। यूजर के पास फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक एक्सपेंड करने का विकल्प भी दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
इस स्मार्टफोन में 2730mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ HTC सेंस पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल सिम, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 b/g/n (2.4 GHz), GPS और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।