नई दिल्ली: टाइवान की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपना नया प्रीमियम फोन एचटीसी वन एम9 (HTC One M9) लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन एचटीसी वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन को आधिकारिक तौर पर जर्मनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचटीसी वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन 22.70 यूरो (करीब 1,700 रुपए) प्रति महीना पर कॉन्ट्रैक्स पर खरीदा जा सकता है। कॉन्ट्रैक्स अवधि 24 महीने होगी। यह फोन मेटल बॉडी से बना है। साथ ही यह सिंगल टोल गनमेटल ग्रे और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
क्या है एचटीसी वन एम9 के फीचर्स
एचटीसी वन एम9 में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें 2.2GHz मीडियाटेक हीलियो एक्स 10 प्रोसेसर है। साथ ही 2 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया है और सेल्फी क्लिक करने के लिए 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैंमरा है। इसमें एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके ऊपर कंपनी की सेंस यूआई भी दी गई है।
तस्वीरों में देखिए सेल्फी स्मार्टफोन
selfie smartphones
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
एचटीसी वन एम9 में 2840 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी 2जी नेटवर्क पर 22 घंटे टॉकटाइम और 587 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम, 3जी नेटवर्क पर 13 घंटे तक का टॉकटाइम और 658 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है। इसका डायमेंशन 144.6 x 69.7 x 9.61 एमएम और वजन 159 ग्राम है। फोन एचटीसी की बूमसाउंड तकनीक और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए एचटीसी वन एम9 में एनएफसी, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, ग्लोनास, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस/ईडीजीई, 3जी और एलटीई सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। फोन में एम्बिएंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कंपास, मैग्नेटिक और सेंसर हब भी दिए गए हैं। फोन नैनो सिम कार्ड सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन कंपनी HTC लॉन्च किया डिजायर 830, इसमें है 3 जीबी की रैम
यह भी पढ़ें- लॉन्च हुआ HTC 10, भारत और अमेरिका में मिलने वाले फोन में ये होंगे अंतर