Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HTC One M9 प्राइम कैमरा एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए इसके सारे फीचर्स

HTC One M9 प्राइम कैमरा एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए इसके सारे फीचर्स

HTC launches its new premium phone HTC one M9. Know all it's features

Surbhi Jain
Published : May 06, 2016 13:32 IST
HTC ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन One M9 प्राइम, जानिए इस प्रीमियम फोन के सारे फीचर्स
HTC ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन One M9 प्राइम, जानिए इस प्रीमियम फोन के सारे फीचर्स

नई दिल्ली: टाइवान की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपना नया प्रीमियम फोन एचटीसी वन एम9 (HTC One M9) लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन एचटीसी वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन को आधिकारिक तौर पर जर्मनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचटीसी वन एम9 प्राइम कैमरा एडिशन 22.70 यूरो (करीब 1,700 रुपए) प्रति महीना पर कॉन्ट्रैक्स पर खरीदा जा सकता है। कॉन्ट्रैक्स अवधि 24 महीने होगी। यह फोन मेटल बॉडी से बना है। साथ ही यह सिंगल टोल गनमेटल ग्रे और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।

क्या है एचटीसी वन एम9 के फीचर्स

एचटीसी वन एम9 में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें 2.2GHz मीडियाटेक हीलियो एक्स 10 प्रोसेसर है। साथ ही 2 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया है और सेल्फी क्लिक करने के लिए 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैंमरा है। इसमें एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके ऊपर कंपनी की सेंस यूआई भी दी गई है।

तस्वीरों में देखिए सेल्फी स्मार्टफोन

selfie smartphones

indiatvpaisaasus-zenfone-2-laser-smartpIndiaTV Paisa

indiatvpaisaHuawei-Honor-4XIndiaTV Paisa

indiatvpaisasamsung-galaxy-on7IndiaTV Paisa

indiatvpaisalavapixelv1IndiaTV Paisa

indiatvpaisainfocus m530IndiaTV Paisa

एचटीसी वन एम9 में 2840 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी 2जी नेटवर्क पर 22 घंटे टॉकटाइम और 587 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम, 3जी नेटवर्क पर 13 घंटे तक का टॉकटाइम और 658 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है। इसका डायमेंशन 144.6 x 69.7 x 9.61 एमएम और वजन 159 ग्राम है। फोन एचटीसी की बूमसाउंड तकनीक और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए एचटीसी वन एम9 में एनएफसी, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, ग्लोनास, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, जीपीआरएस/ईडीजीई, 3जी और एलटीई सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। फोन में एम्बिएंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कंपास, मैग्नेटिक और सेंसर हब भी दिए गए हैं। फोन नैनो सिम कार्ड सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें- स्‍मार्टफोन कंपनी HTC लॉन्‍च किया डिजायर 830, इसमें है 3 जीबी की रैम

यह भी पढ़ें- लॉन्‍च हुआ HTC 10, भारत और अमेरिका में मिलने वाले फोन में ये होंगे अंतर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement