Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. #CameraPhone : HTC ने लॉन्‍च किया डिजायर प्रो स्‍मार्टफोन, 20 MP लेजर ऑटो फोकस वाले कैमरे से है लैस

#CameraPhone : HTC ने लॉन्‍च किया डिजायर प्रो स्‍मार्टफोन, 20 MP लेजर ऑटो फोकस वाले कैमरे से है लैस

HTC ने भारत में अपना नया डिजायर 10 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 26, 490 रुपए है। यह फोन 15 दिसंबर से उपलब्ध होगा।

Manish Mishra
Published : November 24, 2016 16:17 IST
#CameraPhone : HTC ने लॉन्‍च किया डिजायर प्रो स्‍मार्टफोन, 20 MP लेजर ऑटो फोकस वाले कैमरे से है लैस
#CameraPhone : HTC ने लॉन्‍च किया डिजायर प्रो स्‍मार्टफोन, 20 MP लेजर ऑटो फोकस वाले कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। HTC ने भारत में अपना नया डिजायर 10 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 26, 490 रुपए है। यह फोन 15 दिसंबर से उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वह HTC बोल्ट के ग्लोबल वैरिएंट HTC 10 ईवो को भारत में दिसंबर के आखिर तक उपलब्ध कराएगी। HTC 10 ईवो को इसी हफ्ते ताइवान व अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : इन 5 स्मार्टफोन्स को खरीदने पर एक साल तक मिलेगी Jio की फ्री सर्विस, कीमत 2999 से 19999 रुपए के बीच

दो वैरिएंट हुए लॉन्‍च

  • HTC डिजायर 10 प्रो में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जबकि कम कीमत वाले डिजायर 10 लाइफस्टाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।
  • यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें यूजर इंटरफेस HTC का सेंस है।
  • भारत में इसका डुअल सिम वेरिएंट लॉन्च किया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए लाइफ के स्‍मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

फीचर और स्‍पेसिफिकेशंस

  • HTC डिजायर 10 प्रो में 5.5 इंच फुल एचडी IPS LCD डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
  • स्क्रीन की डेनसिटी 400 ppi है। HTC डिज़ायर 10 प्रो में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर है।
  • इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।
  • यह फोन 3GB RAM व 32GB इनबिल्ट स्टोरेज और 4GB RAM व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
  • भारत में सिर्फ 4GB वैरिएंट ही लॉन्च किया गया। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

जबरदस्‍त है कैमरा

  • HTC डिजायर 10 प्रो में 20MP का रियर कैमरा है जो लेजर ऑटोफोकस, एक बीएसआई सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और ऑटो एचडीआर मोड से लैस है।
  • इसके अलावा बीएसआई सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और ऑटो एचडीआर मोड के साथ 13MP का फ्रंट कैमरा भी है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और 4जी एलटीई जैसे फ़ीचर हैं।
  • फोन में 3000 एमएएच की बैटरी से 3G नेटवर्क पर19 घंटे तक का टॉक टाइम मिलने का दावा करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement