नई दिल्ली। ताइवान की कंपनी एचटीसी ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसमें पहला है एचटीसी डिजायर 12 और डिजायर 12 प्लस। दोनों की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्क्रीन है। इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.5 इंच स्क्रीन है। कीमत की बात करें तो डिजायर 12 की कीमत 185 ईयूआर यानि कि 14800 रुपए है। वहीं डिजायर 12 प्लस की कीमत 235 ईयूआर यानि कि 18900 रुपए है। इस कीमत पर 18:9 रेशियो वाले ये सबसे बेहतर फोन हैं।
सबसे पहले डिज़ायर 12 की बात करते हैं। इसमें 5.5 इंच का एचडी आपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2 जीबी व 3 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है। 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी मैमोरी और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। यूजर के पास फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ोने का भी विकल्प दिया गया है। कैमरे की बात करें तो डिज़ायर 12 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
वहीं एचटीसी डिज़ायर 12+ की बात करें तो इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 3 जीबी रैम दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें फेस अनलॉक डिटेक्शन भी है। फोन में 2956 एमएएच की बैटरी है।