Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HTC डिजायर 626 स्मार्टफोन 2000 रुपए हुआ सस्ता, अब खरीद सकते हैं 11,990 रुपए में

HTC डिजायर 626 स्मार्टफोन 2000 रुपए हुआ सस्ता, अब खरीद सकते हैं 11,990 रुपए में

HTC desire 626 smartphone reduces 2000 rupees. Company announced the price cut on twitter

Abhishek Shrivastava
Published on: June 30, 2016 17:46 IST
HTC डिजायर 626 स्मार्टफोन 2000 रुपए हुआ सस्ता, अब खरीद सकते हैं 11,990 रुपए में- India TV Paisa
HTC डिजायर 626 स्मार्टफोन 2000 रुपए हुआ सस्ता, अब खरीद सकते हैं 11,990 रुपए में

नई दिल्ली। ताइवान की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी HTC ने डिजायर 626 डुअल सिम स्मार्टफोन पर 2000 रुपए की कीमत की कटौती का एलान कर दिया है। कंपनी ने इसकी घोषणा ट्वीट के जरिए की है। कटौती के बाद यह फोन 11,990 रुपए में मिलेगा।

आप को बता दें कि कंपनी ने इस फोन पर दूसरी बार कीमतें घटाई हैं। इससे पहले इस फोन पर 1000 रुपए कम किए गए थे। यह फोन भारत में 5 फरवरी को 14,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के चार दिन बाद ही कंपनी ने इसपर 1000 रुपए कम कर दिए थे।

तस्वीरों में देखिए 25,000 रुपए से कम कीमत वाले बेस्‍ट फोन

Under 25000 smartphone

one-plus (1)IndiaTV Paisa

yu (1)IndiaTV Paisa

mi (1)IndiaTV Paisa

honorIndiaTV Paisa

moto (2)IndiaTV Paisa

nexus (1)IndiaTV Paisa

HTC डिजायर 626 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • HTC डिजायर 626 स्मार्टफोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है।
  • इस फोन में 1.7GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6752 प्रोसेसर है और साथ ही 2GB RAM है।
  • इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो खींचने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर और फ्रंट दोनों से ही 1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
  • HTC डिजायर 626 डुअल सिम स्मार्टफोन में 2000 एमएएच पावर की बैटरी है।
  • इसका डाइमेंशन 146.9.x 70.9 x 8.19 मिलीमीटर और वजन 135 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, 3जी, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे और अन्य स्टेंडर्ड फीचर्स हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement