नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने अपने हाल में लॉन्च हुए स्मार्टफोन HTC U Ultra और HTC डिजायर 10 pro की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी ने HTC यू अल्ट्रा को मार्च में ही भारतीय बाजार में उतारा था।
जिस समय यह लॉन्च किया गया तब इसकी कीमत 59990 रुपए थी। लेकिन अब HTC ने इसकी कीमतों में 7000 रुपए की कटौती कर दी है। अब यह फोन 52990 रुपए में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : HTC ने अपने 4G LTE कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन के दाम 5 हजार रुपए कम किए
तस्वीरों में देखिए बेस्ट गेमिंग फोन
Gaming Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
वहीं दूसरी ओर HTC के डिजायर 10 प्रो की कीमतों में भी 2500 रुपए की कटौती की गई है। यह फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था। तब इसकी कीमत 26490 रुपए रखी गई थी। लेकिन अब ताजा कटौती के बाद यह फोन 23990 रुपए में उपलब्ध हो गया है।
जानिए क्या है HTC अल्ट्रा यू की स्पेसिफिकेशंस
जैसा कि बताया गया है कि HTC यू अल्ट्रा में डुअल स्क्रीन दी गई है। इसकी प्राइमरी स्क्रीन 5.7 इंच सुपर एलसीडी डिस्प्ले और क्वाडएचडी 1440×2560 रिजोल्यूशन के साथ आती है, वहीं इसका सेकेंडरी डिस्प्ले 2 इंच का है। एचटीसी का यह फोन दो मैमोरी विकल्प यानि कि 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसे 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। यू अल्ट्रा में क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ HTC 10 EVO, कीमत 48,990 रुपए