Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाला HTC बोल्‍ट हुआ लॉन्‍च, 16MP के कैमरे से है लैस

एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाला HTC बोल्‍ट हुआ लॉन्‍च, 16MP के कैमरे से है लैस

HTC ने स्प्रिंट के साथ मिलकर अपना स्मार्टफोन बोल्ट US में लॉन्च कर दिया है। बोल्ट की बिक्री स्प्रिंट स्टोर और ऑनलाइन स्टोर के जरिए की जा रही है।

Manish Mishra
Updated on: November 13, 2016 16:03 IST
#NewLaunch : एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाला HTC बोल्‍ट हुआ लॉन्‍च, 16MP रियर कैमरे से है लैस- India TV Paisa
#NewLaunch : एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाला HTC बोल्‍ट हुआ लॉन्‍च, 16MP रियर कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। HTC ने स्प्रिंट के साथ मिलकर अपना हाई-एंड स्मार्टफोन बोल्ट अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। नए HTC बोल्ट की बिक्री शुक्रवार से ही स्प्रिंट स्टोर और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के जरिए की जा रही है। इस फोन की कीमत किस्‍तों में 24 महीने के लिए 25 डॉलर प्रति माह (करीब 600 डॉलर या 40,250 रुपए) है।

यह भी पढ़ें : Asus Zenfone 3 Max स्मार्टफोन लॉन्च, एक महीने से ज्यादा बैटरी चलने का दावा

बोल्‍ट में नहीं है 3.5 mm हेडफोन जैक

  • HTC बोल्‍ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X10 LTE मॉडम के चलते यह 3×20 मेगाहर्ट्ज़ कैरियर को सपोर्ट करता है।
  • HTC ने भी नए iPhone को फॉलो करते हुए बोल्ट में हेडफोन जैक नहीं दिया है और यह USB टाइप-सी क्षमता वाले हेडफोन सपोर्ट करता है।
  • बोल्ट स्मार्टफोन के साथ भी हेडफोन मिलता है और यह HTC बूमसाउंड एडेप्टिव ऑडियो सपोर्ट करता है।
  • इस फोन में 5.5 इंच क्वाडएचडी (1440×2560 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह HTC का पहला वाटर-रेसिस्टेंस एल्युमिनियम यूनिबॉडी डिवाइस है।
  • यह फोन वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP57 रेटिंग के साथ आता है।

तस्‍वीरों में देखिए सैमसंग का डुअल स्‍क्रीन फोन

samsung dual screen phone

sam-2IndiaTV Paisa

3 (97)IndiaTV Paisa

sam-1IndiaTV Paisa

samsung-flip-phone-indiatvpIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : Asus Zenfone 3 Max स्मार्टफोन लॉन्च, एक महीने से ज्यादा बैटरी चलने का दावा

HTC बोल्‍ट के फीचर्स एवं स्‍पेसिफिकेशंस

  • यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
  • HTC बोल्ट स्प्लिट स्क्रीन व्यू, गूगल फोटोज ऐप पर मुफ्त अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज और गूगल के इनबिल्ट वीडियो ऐप गूगल डुओ के साथ आता है।
  • इस हैंडसेट में डिस्प्ले के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसके 0.2 सेकेंड में डिवाइस को अनलॉक करने का दावा किया गया है।
  • HTC ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर दिया है।
  • फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है। बोल्ट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
  • इसमें ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 16MP रियर कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और PDAF (फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस) के साथ आता है।
  • स्क्रीन फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा है।
  • HTC बोल्ट में 3200 mAh की बैटरी है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement