Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HTC 10 लाइफस्टाइल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, कीमत 49,990 रुपए

HTC 10 लाइफस्टाइल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध, कीमत 49,990 रुपए

Mobile company HTC has made HTC 10 lifestyle avalilable for sale in India.

Surbhi Jain
Updated : June 21, 2016 14:59 IST
भारत में शुरू हुई HTC 10 लाइफस्टाइल की बिक्री, कीमत 49,990 रुपए
भारत में शुरू हुई HTC 10 लाइफस्टाइल की बिक्री, कीमत 49,990 रुपए

नई दिल्ली। टाइवान की मोबाइल निर्माता कंपनी एचटीसी का नया स्मार्टफोन HTC 10 लाइफस्टाइल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यह स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन फिलहाल इसका स्टॉक कुछ ही रिटेलर्ल्स के पास मौजूद है। फोन के बॉक्स इसकी कीमत 52,800 रुपए दी हुई है। लेकिन ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट OnlyMobiles.com  पर से इसे 49,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।  हाल ही में भारत में एचटीसी 10 की बिक्री 52,990 रुपए में शुरू हुई थी। कंपनी ने HTC वनएक्स9 भी पेश किया था, जिसकी कीमत 25,990 रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने डिजायर सीरिज में चार नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे थे। कंपनी के HTC10 में 2.2 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रेगन क्वाडकोर प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 32जीबी मैमोरी, 12 एमपी कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी है।

एचटीसी 10 लाइफस्टाइल के फीचर्स

  • एचटीसी 10 लाइफस्टाइल स्मार्टफोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है।
  • इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।
  • इसमें इंटरनल स्टोरेज क्षमता 32 जीबी की है।
  • एचटीसी 10 लाइफस्टाइल में 12 अल्ट्रापिक्सल लेजर ऑटोफोकस का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस, बीएसआई सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है।
  • इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • कनेक्टिविटी के लिए एचटीसी 10 लाइफस्टाइल में ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, डीएलएनए, जीपीआरएस/ एज, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • यह हैंडसेट भारत में भी 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
  • इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच पावर की बैटरी है।

यह भी पढ़ें- HTC को स्मार्टफोन बाजार से बड़ी उम्मीदें, HTC 10 सहित कई फोन बाजार में उतारे

यह भी पढ़ें- HTC ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन One M9 प्राइम, जानिए इस प्रीमियम फोन के सारे फीचर्स

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail