Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HP ने लॉन्च किया विडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला नया लैपटॉप, कीमत महज 14,600 रुपए

HP ने लॉन्च किया विडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला नया लैपटॉप, कीमत महज 14,600 रुपए

American electronic company HP launches a new budget laptop. Stream 14 laptop is of 14,600rs. It is equipped with Windows 10 operating system.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : August 12, 2016 19:00 IST
HP ने लॉन्च किया विडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला नया लैपटॉप, कीमत सिर्फ 14,600 रुपए
HP ने लॉन्च किया विडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला नया लैपटॉप, कीमत सिर्फ 14,600 रुपए

नई दिल्ली। दुनिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एचपी (HP) ने अपना बजट लैपटॉप स्ट्रीम 14 पेश किया है। कंपनी ने इस 14 इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाले लैपटॉप की कीमत 219 डॉलर (करीब 14,600 रुपए) रखी है। उम्मीद की जा रही है कि यह सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- कम बजट में शानदार फीचर्स, ये हैं खास स्‍टूडेंट्स के लिए 20 हजार रुपए से सस्‍ते Laptop  

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते लैपटॉप

AFFORDABLES LAPTOPS

lava-twinpadIndiaTV Paisa

datawind-droidsurferIndiaTV Paisa

ASUS-X205TAIndiaTV Paisa

swipe-3g-laptopIndiaTV Paisa

mircromax-lapbookIndiaTV Paisa

HP स्ट्रीम 14 लैपटॉप स्ट्रीम 13 का अपग्रेडिड वेरिएंट है और इसमें फीचर्स के साथ डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। स्ट्रीम 14 लैपटॉप एक फास्ट डुअल-एंटीना 802.11 एसी वाई-फाई, एक नए इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी फ्लैश स्टोरेज, 100 जीबी वन ड्राइव क्लाउड स्टोरेज और 1366×768 रिजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है।

आप को बता दें कि ओरिजिनल स्ट्रीम लैपटॉप को विंडोज़ 8.1 के साथ शिप किया गया था जबकि स्ट्रीम 14 लैपटॉप में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह नया एचपी लैपटॉप ब्लू, पर्पल और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- HP ने लॉन्च किया Chromebook 11 G5, कीमत 12,800 रुपए

इस लैपटॉप में सबसे बड़ा सुधार बैटरी लाइफ का किया गया है। इसमें बैटरी 10 घंटे 35 मिनट तक चलेगी। इसके साथ ही दूसरे स्ट्रीम लैपटॉप भी अपग्रेड किए गए हैं।

HP स्ट्रीम 11 लैपटॉप 24 अगस्त को फास्ट वाई-फाई, अपग्रेडेड प्रोससर और पतली बॉडी के साथ 199 डॉलर (करीब 13,300 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement