Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HP ने लॉन्‍च किया 22 घंटे बैटरी बैकअप वाला और दुनिया का सबसे छोटा Spectre x360 लैपटॉप

HP ने लॉन्‍च किया 22 घंटे बैटरी बैकअप वाला और दुनिया का सबसे छोटा Spectre x360 लैपटॉप

इस लैपटॉप में कंपनी के पहले 4के ओएलईडी 13 इंच डायगोनल डिस्प्ले लगाया गया है, जो ट्रू ब्लैक एचडीआर के साथ आता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 13, 2019 12:34 IST
HP launches Spectre x360 with 22-hour battery for Rs 99,990- India TV Paisa
Photo:HP LAUNCHES SPECTRE X360

HP launches Spectre x360 with 22-hour battery for Rs 99,990

नई दिल्‍ली। पर्सनल कम्‍प्‍यूटर और प्रिंटर निर्माता एचपी इंक ने गुरुवार को भारत में तकनीक के जानकार व इसमें रुचि रखने वाले उपभोक्‍ताओं के लिए दुनिया का सबसे छोटा कन्‍वर्टिबल स्‍पेक्‍टर एक्‍स360-13 लैपटॉप लॉन्‍च किया है। इस लैपटॉप में क्‍वाडकोर 10वीं पीढ़ी का इंटेल चिप लगा हुआ है। इसकी बैटरी 22 घंटे तक का बेकअप देती है और इसमें 90 प्रतिशत स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो है। इस लैपटॉप की कीमत 99,990 रुपए है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि इस लैपटॉप का वजन केवल 1.27 किलोग्राम है। इसमें अल्‍ट्रा-स्लिम एचपी डिवाइस क्‍वाडकोर 13 इंच कन्‍वर्टिबल, एचपी वेबकैम किल स्विच, डेडिकेटेड म्‍यूट माइक की और वैकल्पिक एचपी श्‍योर व्‍यू डिस्‍प्‍ले भी मिलेगा।

भारत, बांग्‍लादेश और श्रीलंका के लिए एचपी इंक के प्रबंध निदेशक विनय अवस्‍थी ने कहा कि हम एचपी में सुधार करने के लिए नवाचार की पद्धति अपनाते हैं और हम फ‍िर से मजबूत भी होते हैं, क्‍योंकि हम उत्‍कृष्‍टता के प्रतिमानों को आगे रखना चाहते हैं। नया एचपी स्‍पेक्‍टर एक्‍स360-13 हमारे इन्‍हीं प्रयासों का परिणाम है, जो कम्‍प्‍यूटर उद्योग में डिजाइन और प्रदर्शन के नए बेंचमार्क स्‍थापित करेगा।

वेबकैक किल स्‍विच उपभोक्‍ताओं के उपयोग में नहीं होने पर वेब कैमरा को चालू या बंद करने के लिए ऑन/ऑफ स्विच के साथ वेब कैमरा हैकिंग से सुरक्षा प्रदान भी करेगा। यह डिवाइस दो रंगों नाइटफॉल ब्‍लैक विथ कॉपर लक्‍स एक्‍सेंट और पोजिडन ब्‍लू पेल ब्रास एक्‍सेंट के साथ आएगा।

इस लैपटॉप में कंपनी के पहले 4के ओएलईडी 13 इंच डायगोनल डिस्‍प्‍ले लगाया गया है, जो ट्रू ब्‍लैक एचडीआर के साथ आता है। नया एचपी स्‍पेक्‍टर एक्‍स360 एक सुंदर और शक्तिशाली मशीन है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement