नई दिल्ली। दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप अब भारत आ गया है। जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी HP कंपनी अपने नए लैपटॉप स्पेक्टर 13 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,990 रुपए है और इसकी बिक्री 25 जून से शुरू होगी। नया लैपटॉप एचपी के नए लोगो के साथ आएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी के प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है. यह 10.4mm पतला है, और इसकी स्क्रीन 13.3 इंच की है। आपको बता दें कि यह 12 इंच के मैकबुक और 13 इंच के मैकबुक एयर से भी पतला है। कंपनी के मुताबिक ये लैपटॉप उन लोगों के लिए है जो लैपटॉप के लुक्स और परफॉर्मेस पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
क्या है एचपी स्पेक्टर और मैकबुक एयर के फीचर्स में अंतर
एचपी स्पेक्टर 10.4mm पतला है। ये 11 इंच के मैकबुक एयर जो कि 17 mm और 12 इंच के मैकबुक से भी पतला है जो कि 13 mm पतला है। एचपी स्पेक्टर का वजन 2.45lbs है, लेकिन यह 11 इंच के मैकबुक एयर से भारी है जिसका वजन 2.38 lbs और 12 इंच के मैकबुक से हल्का है जिसका वजन 2.03 lbs है। इसके पतले डिजाइन और हल्के वजन के बावजूद इसके स्पेसिफिकेशन्स किसी भी भारी लैपटॉप की तरह ही हैं।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते लैपटॉप
slimest laptop
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
13.3 इंच फुल एचडी स्क्रीन के साथ आया स्पेक्टर
Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप के बेसिक वैरिएंट में 13.3 इच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 8GB रैम और 256GB की मेमोरी दी गई कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन पोर्ट्स है जो चार्जिंग, डेटा ट्रांस्फर और एक्सटर्नल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। एचपी स्पेक्टर के बेस मॉडल की कीमत 1169 डॉलर है जो कि 13 इंच के मैकबुक के बराबर है। फिलहाल यह कॉपर और गोल्ड कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध है। इसमें सिक्स जेनरेशन कोर आई5 और आई7 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 10 घंटों तक का बैटरी बैकअप है।
यह भी पढ़ें- भारतीय कंपनी Smartron ने लॉन्च किया हाइब्रिड लैपटॉप
यह भी पढ़ें- Acer ने लॉन्च किया अपना पावरफुल लैपटॉप