नई दिल्ली। पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप से आप भी अपने दोस्तों, सहकर्मियों और परिवारीजनों को नए साल पर विभिन्न तरह के आकर्षक स्टिकर भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं। आज हम यहां आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर स्टिकर भेजने का पूरा तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप अपने अपनों को नव वर्ष की बधाई दे सकेंगे।
हैप्पी न्यू ईयर 2021 के लिए एंड्राइड पर ऐसे भेजें WhatsApp स्टिकर
दरअसस, व्हाट्सएप अपने स्वयं के नए साल के स्टिकर की पेशकश नहीं करता है, जिसका अर्थ है कि आपको व्हाट्सएप पर उपलब्ध स्टिकर प्राप्त करने के लिए तीसरे पक्ष के एप्लिकेशन डाउनलोड करने होंगे।- सबसे पहले आप Google Play Store पर जाएं।
- 'हैप्पी न्यू ईयर 2021 स्टिकर फॉर व्हाट्सएप' जैसे कीवर्ड वाले ऐप्स खोजें।
- अपनी पसंद का ऐप चुनें और उसे डाउनलोड करें।
- एक बार डाउनलोड करने के बाद, ऐप खोलें और डाउनलोड विकल्प पर टैप करके हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर पैक डाउनलोड करें।
- अब, अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलें।
- इसके बाद जिसे नए साल की बधाई देनी हो उसकी चैट विंडो खोलें।
- इमोजिस विकल्प और फिर स्टिकर विकल्प पर टैप करें।
- इस अनुभाग में नए वाले सभी मौजूदा स्टिकर शामिल होंगे।
- उन्हें डाउनलोड करें और उन्हें उन लोगों को भेजना शुरू करें जिन्हें आप चाहते हैं।