Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. इन Tricks के जरिए Reliance Jio सिम से लैपटॉप पर ऐसे चलाएं फ्री में फास्ट इंटरनेट

इन Tricks के जरिए Reliance Jio सिम से लैपटॉप पर ऐसे चलाएं फ्री में फास्ट इंटरनेट

Reliance Jio के फास्ट इंटरनेट के जरिए मूवी, सीरियल या अन्य वीडियो के शौकीन कुछ चुनिंदा TRICKS के जरिए पर्सनल कम्प्यूटर या लैपटॉप पर इसका मजा ले सकते है।

Ankit Tyagi
Updated on: October 09, 2016 12:20 IST
इन Tricks के जरिए Reliance Jio सिम से लैपटॉप पर ऐसे चलाएं फ्री में फास्ट इंटरनेट- India TV Paisa
इन Tricks के जरिए Reliance Jio सिम से लैपटॉप पर ऐसे चलाएं फ्री में फास्ट इंटरनेट

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 4G सिम से कम्प्यूटर या लैपटॉप पर फास्ट स्पीड इंटरनेट का मजा लिया जा सकता है। जिन्हे मूवी, सीरियल या अन्य वीडियो देखने का शौक है, वो कुछ चुनिंदा TRICKS के जरिए पर्सनल कम्प्यूटर या लैपटॉप पर इसका मजा ले सकते है। आइए जानते हैं कौन सी है वो बेस्ट TRICKS….

ये भी पढ़े: रिलायंस जियो सिम पाना हुआ बेहद आसान, इस नंबर पर फोन करते ही मिल जाएगी सारी जानकारी 

पहली-TRICK

  • स्मार्टफोन में हॉटस्पॉट का फीचर है तो उसकी मदद से वाईफाई नेटवर्क पर लैपटॉप को कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ऐसे में आप लैपटॉप पर 4G इंटरनेट स्पीड का मजा ले सकते हैं।
  • ये ट्रिक कम्प्यूटर में काम नहीं करेगी, क्योंकि उसमें वाईफाई का फीचर नहीं होता।
  • स्मार्टफोन में हॉटस्पॉट का फीचर सेटिंग्स के मोर ऑप्शन में होता है।
  • यहां पर यूजर वाईफाई नेटवर्क का नाम और पासवर्ड सेट करे।
  • बाद में लैपटॉप को सेट किए गए वाईफाई नेटवर्क पर पासवर्ड की मदद से कनेक्ट कर लें।

तस्वीरों के जरिए जानिए Jio सिम पाने का तरीका…

Activate Jio SIM

1 (92)IndiaTV Paisa

2 (85)IndiaTV Paisa

3 (84)IndiaTV Paisa

4 (83)IndiaTV Paisa

5 (79)IndiaTV Paisa

6 (42)IndiaTV Paisa

दूसरी-TRICK

  • स्मार्टफोन की मदद से लैपटॉप या कम्प्यूटर पर इंटरनेट चलाने का ये पुराना तरीका भी है।
  • लगभग सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में USB टीथरिंग का फीचर होता है।
  • इसके लिए सिर्फ यूजर को इस ऑप्शन को अनेबल करना होता है।
  • सबसे पहले स्मार्टफोन को कम्प्यूटर या लैपटॉप से USB केबल की मदद से कनेक्ट करें।
  • इसके बाद, स्मार्टफोन की सेटिंग्स के मोर ऑप्शन में जाकर USB टीथरिंग के फीचर को अनेबल करें।

तीसरी-TRICK

  • कम्प्यूटर और लैपटॉप में जिओ 4G सिम की मदद से इंटरनेट चलाने की आखिरी ट्रिक का नाम है डॉन्गल।
  • डॉन्गल पीसी और लैपटॉप दोनों के साथ काम करता है।
  • लैपटॉप या कम्प्यूटर पर इंटरनेट चलाने के लिए जिओ 4G सिम को डॉन्गल में इन्सर्ट करें।
  • इसके बाद आपको APN सेट करना होगा और इंटरनेट सर्विस शुरू हो जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement