नई दिल्ली। चाइनीज टेक्नोलॉजी कंपनी Huawei ने टैबलेट बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए Honor ब्रांड के तहत दो नए टैबलेट लॉन्च किए हैं। इसमें पहला है Honor प्ले पैड 2 (8 इंच) और दूसरा है Honor प्ले पैड 2 (9.6 इंच)। ये दोनों कंपनी ने स्थानीय बाजार चीन में लॉन्च किए हैं। इन दोनों टैबलेट Wi-Fi और 4G LTE वैरिएंट में रैम और स्टोरेज के आधार पर अलग अलग पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें : आसुस आज भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन, कैमरा होगा इसकी खासियत
चीन में इनकी ब्रिक्री 1 जून से शुरू की जाएगी। Honor के इन टैबलेट कीमतें रैम और इंटरनल स्टोरेज के अनुसार अलग अलग हैं। पहले बात करें Honor प्ले पैड 2 (8 इंच) की तो इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई ओनली वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन है वहीं 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले LTE वैरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन रखी गई है। इसके अलावा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले LTE वैरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन है। बड़ी स्क्रीन वाल Honor प्ले पैड (9.6 इंच) की कीमत क्रमशः 999 चीनी युआन, 1,299 चीनी युआन और 1,499 चीनी युआन है।
यह भी पढ़ें : Xiaomi की एक और रिकॉर्डतोड़ फ्लैश सेल, 8 मिनट में बिक गए 2.5 लाख Redmi 4
टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्क्रीन साइज के अलावा दोनों ही टैबलेट एक जैसे ही हैं। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1280×800 पिक्सेल है। यह टैबलेट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर पर चलते हैं। ये टैबलेट अलग-अलग मैमोरी विकल्पों में आते हैं। लेकिन यूजर चाहे तो इस इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकता है। Honor प्ले पैड 2 टैबलेट रेंज में 5MP रियर कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा है। दोनों टैबलेट में 4800 mAh की बैटरी हैं।