नई दिल्ली। हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर द्वारा बुधवार को बीजिंग में एक कार्यक्रम के दौरान अपना नया स्मार्टफोन Honor Magic 2 लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर और ट्रिपल फ्रंट कैमरा सेटअप है।
कंपनी का नया 7एनएम हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट, 40वाट मैजिक चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, 6.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3डी फेस अनलॉक, फ्रंट कैमरा स्लाइडर और योयो एआई-आधारित वर्चुअल असिस्टैंट जैसे फीचर्स प्रमुख हैं। हॉनर ने इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जिसमें 8जीबी रैम और 256जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला टॉप मॉडल है।
Honor Magic 2 की कीमत
हॉनर मैजिक 2 की कीमत 3799 युआन (लगभग 40,300 रुपए) से शुरू होगी। यह कीमत इसके 6जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की है। इसके 8जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 4299 युआन (लगभग 45,600 रुपए) और 8जीबी रैम और 256जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 4799 युआन (लगभग 50,100 रुपए) है। 1 नवंबर से इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी पहली सेल 6 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम हॉनर मैजिक 2 एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित मैजिक यूआई 2.0 पर रन करता है। इसमें 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.5 प्रतिशत है। इसमें हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट लगा हुआ है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 24 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके फ्रंट में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 3डी फेस अनलॉक सेंसर, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल कोम्बो है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्ट, वाईफाई 802.11एसी (डुअल-बैंड), ब्लूटूथ,जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में 3500 एमएएच बैटरी है जो 40वाट मैजिक चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का दावा है कि 55 मिनट में यह बैटरी को फुल चार्ज कर देता है। इस स्मार्टफोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई क्रमश: 157.32 मिमी, 75.13 मिमी और 8.3 मिमी है। इसका वजन लगभग 206 ग्राम है।