नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी हुवावे के लोकप्रिय ब्रांड ऑनर ने अपने वी10 स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट ऑनर व्यू 10 को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने ऑनर व्यू 10 की कीमत 29,999 रुपए रखी है। फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने देश की प्रमुख ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन से करार किया है। यह फोन सोमवार 8 दिसंबर से अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स के लिए फोन का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। इंटरनेशनल मार्केट की बात की जाए तो ऑनर व्यू10 की कीमत 499 यूरो (करीब 38,100 रुपए) और 449 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 38,600 रुपए) है। वहीं भारत की बात की जाए तो इसकी कीमत 20% कम है।
हुवावे इंडिया-कंज़्यूमर बिज़नेस वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स) पी संजीव ने इस मौके पर कहा कि ऑनर व्यू 10 भारतीय मार्केट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसकी कीमत भी ग्लोबल वेरिएंट से कम रखी गई है। यह वास्तविक एआई डिवाइस है और इसके अलावा यह भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे किफायती एआई डिवाइस होगा। फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ऑनर व्यू 10 में 5.99 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। जिससे यह फोन बेज़ल लैस बन गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा।
फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर से लैस है। ऑनर व्यू 10 में 13 मेगापिक्सल कैमरा है। पावरबैकअप के लिए स्मार्टफोन में 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर यह बैटरी 23 घंटे तक का टॉक टाइम और 22 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।