Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मिडरेंज स्‍मार्टफोन हॉनर 8सी अगले महीने आ रहा है भारत, 4000 एमएएच बैटरी से होगा लैस

मिडरेंज स्‍मार्टफोन हॉनर 8सी अगले महीने आ रहा है भारत, 4000 एमएएच बैटरी से होगा लैस

हुवावे का सब-ब्रांड हॉनर अगले महीने भारतीय बाजार में अपना नया मिडरेंज स्मार्टफोन हॉनर 8सी को लॉन्च करने जा रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 21, 2018 13:48 IST
honor 8C
Photo:HONOR 8C

honor 8C

नई दिल्‍ली। हुवावे का सब-ब्रांड हॉनर अगले महीने भारतीय बाजार में अपना नया मिडरेंज स्‍मार्टफोन हॉनर 8सी को लॉन्‍च करने जा रहा है। यह फोन हॉनर 7सी का उत्‍तराधिकारी होगा, जिसे इसी साल मई में लॉन्‍च किया गया था। इस फोन में क्‍वॉलकॉम का नया बजट चिपसेट स्‍नैपड्रैगन 632 लगा होगा।

हॉनर 8सी में 6.26 इंच नॉच फुलव्‍यू डिस्‍प्‍ले है, जिसमें 4000 एमएएच की दमदार बैटरी लगाई गई है। आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस (एआई) से लैस इस मिडरेंज स्‍मार्टफोन में 4जीबी रैम और 32जीबी या 64जीबी स्‍टोरेज हो सकती है। इसमें नया 14एनएम क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 632 चिपसेट है, जिसमें ऑल-न्‍यू करयो 250 सीपीयू और एडीरेना 506 जीपीयू फीचर होगा।

हॉनर 8सी के रियर पैनल पर डुअल कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें 13 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ सेंसर है। इसमें फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। इस फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.1 इंटरफेस है। इसकी बैटरी फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके रियर में फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

हॉनर 8सी को चार कलर औरा ब्‍लू, प्‍लेटिनम गोल्‍ड, नेबूला पर्पल और मिडनाइट ब्‍लैक में पेश करेगी। इसके 32जीबी मॉडल की कीमत चीन में 1099 येन (11,785 रुपए) और 64जीबी वेरिएंट की कीमत 1399 येन (15000 रुपए) है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement