नई दिल्ली। चीनी मोबाइल ब्रांड ऑनर ने अमेजन के साथ मिलकर इस त्योहारी सीजन में ऑनर स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर की पेशकश की है। ऑनर ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले ऑनर स्मार्टफोन के मॉडल पर अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऑनर स्टोर और 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल के दौरान कैशबैक, डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर की पेशकश की है। सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन ऑनर प्ले को 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक अमेजन पर चलने वाली ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। 24 से 28 अक्टूबर तक ऑनर स्टोर पर भी ग्राहकों को शानदार ऑफर मिलेंगे।
हुवावे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष, सेलस, पी संजीव ने कहा कि ऑनर एक ऐसा ब्रांड है जो हमेशा से अपने ग्राहकों को किफायती दाम पर एक शानदार स्मार्टफोन अनुभव उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पहली दिवाली सेल में ऑनर को मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए हम एक बार फिर 24 से 28 अक्टूबर तक अमेजन और ऑनर स्टोर पर आकर्षक ऑफर लेकर आ रहे हैं।
24 से 28 अक्टूबर के दौरान ग्राहकों को हाल ही में लॉन्च हुआ ऑनर 8एक्स (4+64जीबी) आईसीआईसीआई/सिटीबैंक पर 10 प्रतिशत कैशबैक के साथ 14,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा ऑनर प्ले (4+64जीबी) 17,999 रुपए की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होा, जिसकी वास्तविक कीमत अभी 19,999 रुपए है। ऑनर प्ले का 6+64जीबी वेरिएंट इस सेल के दौरान 3,000 रुपए के एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। ये तीनों स्मार्टफोन आईसीआईसीआई और सिटीबैंक के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक के साथ उपलब्ध होंगे।
इतना ही नहीं ऑनर अपने पोर्टल ऑनर स्टोर पर 3+32जीबी वेरिएंट और 4+64जीबी वाले ऑनर 9एन को क्रमश: 9,999 रुपए और 11,999 रुपए की आकर्षक कीमत में उपलब्ध कराएगी। ऑनर 7ए की बिक्री यहां 1000 रुपए कम कीमत पर की जाएगी। ऑनर 7एस 5,999 रुपए में उपलब्ध होगा। ऑनर प्ले का 4+64जीबी वेरिएंट यहां 17,999 रुपए में और ऑनर10 8,000 रुपए के भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऑनर 9 लाइट (3+32जीबी) को 9,999 रुपए की आकर्षक कीमत पर खरीदा जा सकता है।