नई दिल्ली। 14 जनवरी को भारत मे लॉन्च हुए हॉनर 9एक्स स्मार्टफोन की पहली सेल 19 जनवरी को फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है। कंपनी ने इस फोन के लिए एक विशेष लॉन्च प्राइस का ऐलान किया है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 19 जनवरी को 12,999 रुपए की विशेष कीमत पर बेचा जाएगा। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा। यदि आप इन दो बैंकों के ग्राहक हैं तो आपको यह फोन पूरे 2300 रुपए कम कीमत पर मिलेगा। आपको बता दें कि 4जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले हॉनर 9एक्स की कीमत 13,999 रुपए है।
हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने 14 जनवरीर को 9एक्स को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। 4जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए जबकि 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। यह फोन सेफायर ब्लू और मिडनाइड ब्लैक कलर ऑप्शन में 19 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
हॉनर 9एक्स में 48 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड एंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ-असिस्ट लेंस है। नाइट फोटोग्राफी के लिए हॉनर 9एक्स में इंटेलीजेंट ऑल-इन-वन सॉल्यूशन के साथ आता है, जो एआई सुपर नाइट मोड, 4-इन-1 लाइट फ्यूजन टेक्नोलॉजी और एआई स्टैबिलाइजेशन से लैस है।
स्मार्टफोन 6.59 इंच फुल व्यू डिस्प्ले से सुसज्जित है और एक वीडियो एन्हांसमेंट टेक्नोलॉजी के साथ है जो केवल प्रीमियम स्मार्टफोन में देखी जाती है। हॉनर 9एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर रन करता है। फोन में 3.5एमएम हेडफोन जैक और 4000एमएएच की बैटरी दी गई है।