नई दिल्ली। भारत में त्योहारी मौसम शुरू होने से पहले चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के सबब्रांड हॉनर ने मंगलवार को अपना नया फ्लैगशिप Honor 9N स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नॉच फुलव्यू डिस्प्ले और 19:0 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ इसकी कीमत 11,999 रुपए है। हॉनर 9एन तीन वेरिएंट 3जीबी रैम-32जीबी मेमोरी, 4जीबी रैम-64जीबी मेमोरी और 4जीबी रैम-128जीबी मेमोरी में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपए, 13,999 रुपए और 17,999 रुपए है।
हॉनर 9एन 31 जुलाई से 4 रंगो लेवेंडर परपल, सैफायर ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और रॉबिन एग ब्लू में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा। हुवावे इंडिया के उपाध्यक्ष, कंज्यूमर बिजनेस, पी संजीव ने कहा कि भारत में बिकने वाले 80 प्रतिशत स्मार्टफोन 10 से 15 हजार रुपए की श्रेणी के होते हैं। क्रिस्प न्यू डिस्प्ले और इन्नोवेटिव फीचर्स के साथ हॉनर 9एन को लॉन्च करने से कंपनी कसे इस श्रेणी में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।
ऑफर
इस फोन के साथ जियो का 2200 रुपए का कैशबैक ऑफर, 100जीबी अतिरिक्त डाटा और मिंत्रा के 1200 रुपए के वाउचर्स दिए जाएंगे।
स्पेसिफिकेशंस
हॉनर 9एन एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। यह फोन बाइक मोड के साथ आता है। इसमें 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 79 प्रतिशत है। इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन है। मिरर फिनिश के लिए इसके ग्लास डिजाइन में नैनो कोटिंग की 12 परतें चढ़ाई गई हैं। इसमें 659 किरिन प्रोसेसर है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन के रिअर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
हॉनर 9एन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13एमपी और 2एमपी का सेंसर है और ये एलईडी फ्लैश के साथ आता है। ये कैमरा पीडीएएफ, ऑटोफोकस और एचडीआर को सपोर्ट करता है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है।