नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Huawei की सब-ब्रांड कंपनी Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 9 Lite भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। एक वेरिएंट 3GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है। Honor 9 Lite के 3GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है और इसका 4GB रैम वेरिएंट 14,999 रुपए की कीमत का है। इन दोनों वैरिएंट्स की एक्सक्लूसिव बिक्री फ्लिपकार्ट पर 21 जनवरी, रविवार को दोपहर 12 बजे से फ्लैश सेल के जरिए की जाएगी।
चार कैमरों से लैस है Honor 9 Lite
Honor 9 Lite की खासियत इसके चार कैमरे और बैजल-लैस डिसप्ले है जो 18:9 के आसपैक्ट रेशियो के साथ है। नए Honor 9 Lite में 5.65 इंच का फुल HD प्लस IPS LCD डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें कंपनी का हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में चार कैमरा दिए गए हैं यानी दो कैमरा डिवाइस के आगे और दो रियर साइड में दिए गए हैं। इनमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दोनों कैमरों में दिया गया है। ये सेंसर्स PDAF, 3D ब्यूटी, बोकेह इफेक्ट आदि की खूबी से लैस हैं।
Honor 9 Lite की क्नेक्टिविटी और बैटरी
Honor 9 Lite में 3000 mAh की बैटरी दी गई है और ये EMUI 8.0 के साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें बैक पैनल पर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, डुअल-सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि दिए गए हैं।