Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ Honor 8 Lite स्मार्टफोन, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्‍टोरेज से लैस इस हैंडसेट की कीमत है 17,999 रुपए

लॉन्‍च हुआ Honor 8 Lite स्मार्टफोन, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्‍टोरेज से लैस इस हैंडसेट की कीमत है 17,999 रुपए

Huawei टर्मिनल ने अपने हॉनर ब्रांड का नया स्मार्टफोन Honor 8 Lite भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है।

Manish Mishra
Published : May 11, 2017 15:05 IST
लॉन्‍च हुआ Honor 8 Lite स्मार्टफोन, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्‍टोरेज से लैस इस हैंडसेट की कीमत है 17,999 रुपए
लॉन्‍च हुआ Honor 8 Lite स्मार्टफोन, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्‍टोरेज से लैस इस हैंडसेट की कीमत है 17,999 रुपए

नई दिल्‍ली। Huawei टर्मिनल ने अपने Honor ब्रांड का नया स्मार्टफोन Honor 8 Lite भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है। यह फोन 12 मई से देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Honor 8 Lite अभी ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा लेकिन इस महीने के बाद इसका ब्लू कलर वैरिएंट भी उपलब्‍ध होगा। Honor 8 Lite में ईएमयूआई 3.0 है जो एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले फरवरी में फिनलैंड में लॉन्च किया गया था। Honor 8 Lite स्मार्टफोन, हॉनर 8 का लोअर वैरिएंट है। फिनलैंड में इसकी कीमत 269 यूरो (लगभग 19,600 रुपये) तय की गई थी।

यह भी पढ़ें :अगले महीने से Jio शुरू करेगी ब्रॉडबैंड सर्विस, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100Mbps स्‍पीड के साथ 100GB डाटा

Honor 8 Lite के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Honor 8 Lite स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सेल) डिसप्‍ले है जिसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसमें कंपनी ने अपने किरिन 655 ऑक्टा-कोर CPU के साथ 4GB रैम दिया है।  इस हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :Amazon पर शुरू हुई बड़े डिस्काउंट वाली महासेल, ऐसे मिलेंगे सबसे बेस्ट ऑफर

Honor 8 Lite का कैमरा कैमरा और बैटरी

Honor 8 Lite में 12MP का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस से लैस है। इसके सेल्फी कैमरे का सेंसर 8MP का है। इसकी बैटरी 3000 mAh की है। फोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दांयीं साइड हैं। जबकि बांयीं तरफ एक हाइब्रिड डुअल-सिम ट्रे है। यूजर दो नैनो सिम या एक नैनो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प चुन सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement