नई दिल्ली। अगर आप नया फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर 7एक्स की कीमत में कटौती तो की ही है साथ में नए फीचर्स भी बढ़ाए हैं। कंपनी ने हॉनर 7एक्स को एंड्रॉयड 8.0 अपडेट के साथ नए अवतार में पेश किया है। हॉनर 7एक्स में यूजर्स को अब गेमिंग मोड मिलेगा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह फोन को गेम एक्सपीरियंस के हिसाब से ऑटोमैटिक ऑप्टीमाइज्ड कर देगा।
कंपनी ने हॉनर 7एक्स में जो नए बदलाव किए हैं उनमें लॉक नेवीगेशन, राइड मोड, एआर लेंस फीचर और पेटीएम शॉर्टकट प्रमुख हैं। आपको यह भी बता देते हैं कि हॉनर ने अपने मिडरेंज स्मार्टफोन 7एक्स को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिये हाल ही में फेस अनलॉक फीचर भी प्रदान किया था।
हॉनर 7एक्स की कीमत पहले 12,999 रुपए से शुरू होती थी, लेकिन अब नई कटौती के बाद इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपए होगी। 11,999 रुपए में आपको हॉनर 7एक्स का 32जीबी वेरिएंट मिलेगा। 64जीबी वेरिएंट के लिए आपको 14,999 रुपए देने होंगे, इसकी पहले कीमत 15,999 रुपए थी। इस फोन को एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
इस फोन में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ है। इसके बेजेल बहुत पतले हैं। यूनीबॉडी मेटल वाला ये फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 पर रन करता है। फोन ऑक्टाकोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर से लैस है और इसकी बैटरी 3340 एमएएच की है। इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर रिअर पैनल पर है।
हॉनर 7एक्स में 16एमपी और 2एमपी का डुअर रिअर कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 8एमपी का कैमरा दिया गया है। यह फज्ञेन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्ट, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 एलई और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें प्रोक्सीमिटी सेंसर भी दिया गया है। इसका डाइमेंशन 156.5x75.3x7.6 मिलीमीटर और वजन 165 ग्राम है।