Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Honor 6X की कीमतों में हुई 2,000 रुपए तक की कटौती, खरीदारी करने पर मिलेंगे कई ऑफर्स

Honor 6X की कीमतों में हुई 2,000 रुपए तक की कटौती, खरीदारी करने पर मिलेंगे कई ऑफर्स

Honor 6X को भारत में इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था। कुछ महीने बाद ही कंपनी ने इसकी कीमत 2,000 रुपए तक कम करने का फैसला किया है।

Manish Mishra
Published on: June 06, 2017 16:11 IST
Honor 6X की कीमतों में हुई 2,000 रुपए तक की कटौती, खरीदारी करने पर मिलेंगे कई ऑफर्स- India TV Paisa
Honor 6X की कीमतों में हुई 2,000 रुपए तक की कटौती, खरीदारी करने पर मिलेंगे कई ऑफर्स

नई दिल्‍ली। Huawei के Honor ब्रांड ने भारत में अपने Honor 6X स्‍मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। Honor 6X को भारत में इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था। कुछ महीने बाद ही कंपनी ने इसकी कीमत 2,000 रुपए तक कम करने का फैसला किया है। Honor 6X एक्‍सक्लूसिव रूप से अमेजन पर मिल रहा  है। कीमतों में हुई कटौती के बाद यह 11,999 रुपये से उपलब्‍ध है। Honor 6X के दो वैरिएंट भारत में थे। 32GB वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 64GB वाला 15,999 रुपए में लॉन्‍च किया गया था। कीमतों में हुई कटौती के बाद इस स्‍मार्टफोन की नई कीमत क्रमशः 11,999 और 13,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें : ये हैं डुअल कैमरे से लैस 8 शानदार स्‍मार्टफोन्‍स, फीचर्स के मामले में भी हैं लाजवाब

Honor 6X की खरीदारी पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स

कस्‍टमर्स को आकर्षित करने के लिए अमेजन ने Honor 6X की खरीदारी के साथ कुछ नए ऑफर भी पेश किए हैं। इसकी खरीदारी करने पर ग्राहक एक ट्रांसपैरेंट कवर 299 रुपए में खरीद सकते हैं। दूसरे कवर और केस पर 70 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। अमेजन की तरफ से 300 रुपये का ईबुक प्रमोशन क्रेडिट दिया जा रहा है। इसके अलावा वोडाफोन के ग्राहक सिर्फ 1GB डेटा की कीमत देकर 45 जीबी डेटा मुफ्त पाएंगे।

Honor 6X के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Honor 6X में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सकल) रिजोल्यूशन 2.5D कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिसप्‍ले है। इसमें कंपनी ने 1.7GHz ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए माली T830-MP2 इंटिग्रेटेड है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 4.1 पर चलेगा। Honor 6X में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है। आप एक वक्त में दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्‍च किए दो दमदार फोन नोवा 2 और नोवा 2 प्‍लस, ये हैं स्‍पेसिफिकेशंस

Honor 6X का कैमरा

Honor 6X में डुअल कैमरा है। रियर कैमरे में एक सेंसर 12MP का है और दूसरा 2MP का। यह PDAF और एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा 8MP है। Honor 6X में 3340 mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार, यह बैटरी 600 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 23 घंटे तक का टॉक टाइम देती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement