Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Huawei के Honor 6X स्‍मार्टफोन पर बुधवार से शुरू होगी सेल, मिलेगा 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

Huawei के Honor 6X स्‍मार्टफोन पर बुधवार से शुरू होगी सेल, मिलेगा 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

Honor का फोन खरीदने जा रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। कंपनी ने घोषणा की है कि लोकप्रिय फोन ऑनर 6 एक्‍स 1000 रुपए की छूट के साथ उपलब्‍ध होगा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 08, 2017 20:55 IST
Huawei के Honor 6X स्‍मार्टफोन पर बुधवार से शुरू होगी सेल, मिलेगा 1000 रुपए का डिस्‍काउंट
Huawei के Honor 6X स्‍मार्टफोन पर बुधवार से शुरू होगी सेल, मिलेगा 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। चाइनीज दिग्‍गज हुवावे के स्‍मार्टफोन ब्रांड Honor का फोन खरीदने जा रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। कंपनी ने घोषणा की है कि लोकप्रिय फोन ऑनर 6 एक्‍स 1000 रुपए की छूट के साथ उपलब्‍ध होगा। हालांकि यह छूट सीमित समय के लिए दी जा रही है। इस ऑफर के तहत 9 अगस्‍त से 12 अबस्‍त के बीच Honor 6X खरीदने पर ग्राहकों को 1000 रुपए का डिस्‍काउंट मिलेगा। यह सेल ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर लगेगी। इससे पहले कंपनी जून में इस फोन की कीमत घटा चुकी है। कंपनी ने 3 जीबी और 32 जीबी वाला वेरिएंट के दाम 12999 की बजाए 11999 रुपए में और 4 जीबी और 64 जीबी वाला वेरिएंट के दाम 15999 के बजाए 13999 करने की घोषणा की थी।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो Honor 6X में 5.5 इंच का फुल-एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। यह फोन ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 4.1 दी गई है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि फोन 3 जीबी और 4 जीबी की रैम के विकल्‍प के साथ आता है। 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है, वहीं 4 जीबी वैरिएंट में 64 जीबी इनबिल्‍ट मैमोरी दी गई है।

यह भी पढ़ें : ये हैं डुअल कैमरे से लैस 8 शानदार स्‍मार्टफोन्‍स, फीचर्स के मामले में भी हैं लाजवाब

कैमरा फीचर की बात करें तो फोन के रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें से एक कैमरा 12 मेगापिक्‍सल का है, वहीं दूसरा कैमरा 2 मे‍गापिक्‍सल का है। वहीं इस फोन में सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में सेफ्टी और सुविधा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 600 मिनट का स्‍टैंडबाइ टाइम और 23 घंटे का टॉकटाइम देती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement