Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Honor ने लॉन्च किया धांसू बजट स्मार्टफोन, तीन रियर कैमरों के साथ ये हैं खासियतें

Honor ने लॉन्च किया धांसू बजट स्मार्टफोन, तीन रियर कैमरों के साथ ये हैं खासियतें

Honor 30i : चीनी कंपनी Honor लगातार अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो में धांसू स्मार्टफोन्स पेश कर रहा है। इस बीच कंपनी ने रूस के बाजार में Honor 30i को लॉन्च कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 13, 2020 10:12 am IST, Updated : Sep 13, 2020 10:12 am IST
Honor 30i- India TV Paisa
Photo:FILE

Honor 30i

चीनी कंपनी Honor लगातार अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो में धांसू स्मार्टफोन्स पेश कर रहा है। इस बीच कंपनी ने रूस के बाजार में Honor 30i को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Honor 30i को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। रूस में इसकी कीमत 17,990 रुबल रखी गई है। भारतीय मुद्रा में इस फोन की कीमत लगभग 17,600 रुपये होगी। यह फोन अल्ट्रावॉयलेट सनसेट, शिमरिंग फिरोज़ा और मिडनाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध है। 

Honor 30i को 48-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर दिया गया है। फोन वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है और इसमें 6.3-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। Honor 30i 4,000 एमएएच बैटरी से लैस है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) Honor 30i एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.1 पर चलता है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 417 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी मिलती है। यह ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ चिपसेट पर काम करता है और 4 जीबी रैम के साथ आता है।

Honor 30i में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर और 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हॉनर 30आई में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement