Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जनवरी के मध्‍य में लॉन्‍च होगा ड्यूड्रॉप नॉच वाला हॉनर 10 लाइट, इसमें होगा 24मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरा

जनवरी के मध्‍य में लॉन्‍च होगा ड्यूड्रॉप नॉच वाला हॉनर 10 लाइट, इसमें होगा 24मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरा

इस फोन में 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, किरिन 710 प्रोसेसर और एक ड्यूड्रॉप नॉच डिस्प्ले जैसी खासियत होंगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 04, 2019 16:21 IST
Honor 10 Lite- India TV Paisa
Photo:HONOR 10 LITE

Honor 10 Lite

नई दिल्‍ली। हुवावे की सब-ब्रांड हॉनर मध्‍य जनवरी में भारतीय बाजार में अपना नया स्‍मार्टफोन हॉनर 10 लाइट लॉन्‍च करने की तैयारी में जुटी हुई है। इस फोन में 24 मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरा, किरिन 710 प्रोसेसर और एक ड्यूड्रॉप नॉच डिस्‍प्‍ले जैसी खासियत होंगी।

यह पहली बार है कि हॉनर ने ड्यूड्रॉप स्‍टाइल नॉच के लिए वाइड-नॉच डिजाइन से समझौता किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक ड्यूड्रॉप नॉच की वजह से इस डिवाइस में 91 प्रतिशत से अधिक स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो होगा।

आने वाला यह नया स्‍मार्टफोन आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस (एआई) संचालित फीचर्स और एक अपडेटेड ईएमयूआई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्‍टम (ओएस) से लैस होगा।

इस नए स्‍मार्टफोन के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे एआई के साथ सीन डिटेक्‍शन टेक्‍नोलॉजी से सुसज्जित होंगे। हॉनर 10 लाइट, हॉनर 9 लाइट का उत्‍तराधिकारी होगा। कंपनी ने हॉनर 9 लाइट को 2018 के दौरान भारत में लॉन्‍च किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement