Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi और Honor को टक्‍कर देने आ रहा है Nokia X6 स्‍मार्टफोन, iPhone X जैसे डिसप्‍ले और डुअल कैमरे से होगा लैस

Xiaomi और Honor को टक्‍कर देने आ रहा है Nokia X6 स्‍मार्टफोन, iPhone X जैसे डिसप्‍ले और डुअल कैमरे से होगा लैस

नोकिया ब्रांड का स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्‍लोबल स्‍मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने जा रही है। कल यानी 27 अप्रैल को कंपनी Nokia X सीरीज के कम से कम दो स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रही है।

Written by: Manish Mishra
Updated : April 26, 2018 9:55 IST
Nokia X6 2018

Nokia X6 2018

नई दिल्‍ली। नोकिया ब्रांड का स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्‍लोबल स्‍मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने जा रही है। कल यानी 27 अप्रैल को कंपनी Nokia X सीरीज के कम से कम दो स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रही है। सबसे बड़ी बात है कि नोकिया के ये स्‍मार्टफोन मिड रेंज के होंगे और इनका कन्फिगरेशन भी शानदार है। Nokia X6 में iPhone X जैसा डिसप्‍ले होगा और इसका बैक पैनल Nokia 7 Plus जैसा होगा। चीन की सोशल साइट वीबो की एक पोस्‍ट के अनुसार Nokia X6 में 5.8 इंच का फुल एचडी डिसप्‍ले होगा।

वीबो के पोस्‍ट के अनुसार, Nokia X6 के स्‍क्रीन के नीचे कंपनी का लोगों होगा और बैक पैनल डुअल कैमरे के कारण Nokia 7 Plus जैसा होगा। नोकिया के इस नए फोन में कैमरे के नीचे एलईडी फ्लैश दिया जाएगा।

Nokia X6 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Nokia X6 दो प्रोसेसर वैरिएंट के साथ लॉन्‍च होने वाला है। इनमें से एक होगा स्नैपड्रैगन 636 और दूसरा होगा मीडियाटेक पी60 प्रोसेसर। यह 4GB/64GB वेरिएंट और 6GB/128GB विकल्प में आएगा। Nokia X6 में डुअल कैमरा है और इसमें 12MP का कार्ल जाइस लेंस होगा। इसमें ऑपरेटिंग सिसटम के तौर पर लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया गया है।

Nokia X6 की अनुमानित कीमत

Nokia X6 की कीमत 1,599 चीनी युआन (16,800 रुपए) हो सकती है। यह कीमत 4GB रैम वेरिएंट के लिए है। वहीं, 6GB रैम वेरिएंट के लिए 1,799 चीनी युआन (19,000 रुपये) चुकाना पड़ सकता है। यह जानकारी डिजी टेकक्यूक्यू की रिपोर्ट के हवाले से दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement