Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 13 जून को भारत में दस्‍तक दे सकते हैं Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6, ये हैं इनके फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

13 जून को भारत में दस्‍तक दे सकते हैं Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6, ये हैं इनके फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

भारत में Nokia 3310 फीचर फोन लॉन्‍च करने के बाद HMD Global अब Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 को लॉन्‍च करने की तैयारी में है।

Manish Mishra
Published : June 04, 2017 15:35 IST
13 जून को भारत में दस्‍तक दे सकते हैं Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6, ये हैं इनके फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस
13 जून को भारत में दस्‍तक दे सकते हैं Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6, ये हैं इनके फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

नई दिल्‍ली। भारत में Nokia 3310 फीचर फोन लॉन्‍च करने के बाद HMD Global अब Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 को लॉन्‍च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो HMD Global 13 जून को दिल्‍ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट में Nokia ब्रांड के अपने एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च कर सकती है। आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही HMD Global के अधिकारियों ने जोर देकर कहा था कि कंपनी अपने वादे पर कायम रहेगी और Nokia ब्रांड की इस साल की दूसरी तिमाही में भारत में वापसी हो जाएगी।

Nokia 6 को इस साल की शुरुआत में सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। इसके बाद MWC 2017 में Nokia 6 की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता की जानकारी दी गई। इसी इवेंट Nokia ब्रांड के दो और एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 3 और Nokia 5 भी पेश किए गए।

यह भी पढ़ें :फ्लिपकार्ट पर लिस्‍ट हुआ नोकिया 3310 जैसा दिखने वाला ‘डारगो 3310’, कीमत 799 रुपए

Nokia 3 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Nokia 3 में पॉलीकार्बोनेट बॉडी है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेमिनेशन दी गई है। यह सिल्वर व्हाइट, मैटे ब्लैक, ब्लू और कॉपर व्हाइट रंग में मिलेगा। इसमें 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सेल) आईपीएस डिसप्‍ले है। इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर का इस्‍तेमाल किया गया है। रैम 2GB है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia 3 में 8MP का रियर और फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे ऑटोफोकस से लैस हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि बेहतर सेल्फी के लिए Nokia 3 में डिसप्‍ले फ्लैश होगा। Nokia 3 में 2650 mAh की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 143.4×71.4×8.4 मिलीमीटर है और यह 4G LTE को सपोर्ट करता है।

Nokia 5 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Nokia 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन पर ही इंटीग्रेटेड है। HMD Global ने Nokia 5 की मेटल बॉडी की तारीफ की है। Nokia 3 की तरह Nokia 5 के भी सिंगल सिम और डुअल सिम वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। Nokia 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia 5 में 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिसप्‍ले है। इसपर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 13MP का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ और डुअल टोन फ्लैश से लैस है। इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है। फोन को ब्लू, सिल्वर, ब्लैक और कॉपर रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बैटरी 3000 mAh की है।

यह भी पढ़ें : शुरू हुई Nokia 3310 की बिक्री, जाने-माने मोबाइल स्‍टोर्स से कर सकते हैं खरीदारी

Nokia 6 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Nokia 6 एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्‍टम से लैस है और इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिसप्‍ले है जो 2.5D गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ 4GB रैम दिया गया है। इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है। Nokia 6 एक डुअल सिम फोन है और इसमें 3000 mAh की बैटरी है। Nokia 6 की यूनीबॉडी को 6000 सीरीज एल्यूमीनियम के साथ बनाया गया है। वहीं, होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 16MP का रियर कैमरा है जो PDAF और डुअल टोन फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 MP का सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी के साथ आता है और तेज आवाज के लिए इसमें डुअल एंप्लिफायर भी दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement