Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्‍च हुए Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन, कीमत 9,499 रुपए से होगी शुरू

भारत में लॉन्‍च हुए Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन, कीमत 9,499 रुपए से होगी शुरू

HMD Global ने भारत में आधिकारिक तौर पर Nokia ब्रांड के तीन नए स्‍मार्टफोन Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 लॉन्‍च कर दिए हैं।

Manish Mishra
Updated : June 13, 2017 17:07 IST
भारत में लॉन्‍च हुए Nokia 6,  Nokia 5 और Nokia 3 एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन, कीमत 9,499 रुपए से होगी शुरू
भारत में लॉन्‍च हुए Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन, कीमत 9,499 रुपए से होगी शुरू

नई दिल्‍ली। HMD Global ने भारत में आधिकारिक तौर पर Nokia ब्रांड के तीन नए स्‍मार्टफोन Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 लॉन्‍च कर दिए हैं। ये तीनों एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स हैं जिन्‍हें बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस (MWC) 2017 में लॉन्‍च किया गया था। Lumia सीरीज के बंद होने के बाद Nokia स्‍मार्टफोन्‍स पहली बार भारत में लॉन्‍च हुए हैं। इससे पहले HMD Global ने नए अवतार में 3310 फीचर फोन लॉन्‍च किया था। आइए, जानते हैं इन स्‍मार्टफोन्‍स के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस के बारे में।

Nokia 6 के स्‍पेसिफिकेशंस और कीमत

एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले Nokia 6 में फुल एचडी 2.5D 5.5 इंच का डिसप्‍ले है जिसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास दिया गया है। इस स्‍मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर फ्रंट में ही नीचे की तरफ है। इसमें क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 430 चिपसेट है और रैम 3GB है। इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 32GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB  तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें प्राइमरी कैमरा 16MP का है और फ्रंट कैमरा 8MP का। इसकी कीमत 14,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें : लॉन्‍च हुआ शानदार डुअल कैमरे से लैस Honor 9 स्‍मार्टफोन, इसमें है 6GB रैम और 128GB स्‍टोरेज

Nokia 5 के फीचर्स, स्‍पेसिफिकेशंस और कीमत

Nokia 5 में फुल एचडी 5.2 इंच का डिसप्‍ले है और य‍ह एंड्रॉयड 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करता है। इसमें क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 430 चिपसेट है और रैम 2GB है। इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का है और फ्रंट कैमरा 8MP का। इसकी कीमत 12,899 रुपए है। अन्‍य फीचर्स की बात करें तो इसमें माइक्रो-यूएसबी 2.0, NFC और 4G LTE सपोर्ट दिया गया है। यह टेंपर्ड ब्‍लू, कॉपर, ब्‍लैक और सिल्‍वर कलर में उपलब्‍ध होगा।

यह भी पढ़ें : शुरू हुई सोनी Xperia XZ की बिक्री, 4K HDR डिसप्‍ले वाला यह है दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन

Nokia 3 के फीचर्स, स्‍पेसिफिकेशंस और कीमत

Nokia का यह स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हुए तीनों स्‍मार्टफोन्‍स में सबसे सस्‍ता है। 5 इंच के एचडी डिसप्‍ले वाले इस स्‍मार्टफोन में MediaTek MTK 6737 क्‍वाड कोर प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है। इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका रियर और फ्रंट कैमरा दोनों ही 8MP का है। 2630 mAh बैटरी वाले Nokia 3 की कीमत 9,499 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement