Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. एचएमडी ग्‍लोबल ने लॉन्‍च किए नोकिया 2.1, नोकिया 3.1, नोकिया 5.1

एचएमडी ग्‍लोबल ने लॉन्‍च किए नोकिया 2.1, नोकिया 3.1, नोकिया 5.1

लंबे समय तक स्‍मार्टफोन बाजार से बाहर रही लोकप्रिय कंपनी नोकिया अब पूरे जोर-शोर से बाजार में उतर चुकी है। एचएमडी ग्‍लोबल की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी नोकिया ने तीन नए स्‍मार्टफोन बाजार में पेश किए हैं।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: May 30, 2018 18:31 IST
Nokia- India TV Paisa

Nokia

नई दिल्‍ली। लंबे समय तक स्‍मार्टफोन बाजार से बाहर रही लोकप्रिय कंपनी नोकिया अब पूरे जोर-शोर से बाजार में उतर चुकी है। एचएमडी ग्‍लोबल की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी नोकिया ने तीन नए स्‍मार्टफोन बाजार में पेश किए हैं। ये तीन फोन नोकिया 2.1, नोकिया 3.1, नोकिया 5.1 हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को रूस के बाजार में पेश किया है। वहीं 5.1 स्‍मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने जो तीनों स्‍मार्टफोन पेश किए हैं वे सभी बजट श्रेणी में हैं।  

पहले शुरुआत करते हैं नोकिया 2.1 से, तो कंपनी ने इसे 115 डॉलर के साथ बाजार में पेश किया है। यह कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 7801 रुपए होगी। फोन की बिक्री इस साल जुलाई से शुरू होगी। फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1280X720 पिक्सल का है। फोन 1.4GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 1GB की रैम दी गई है। वहीं इसकी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में 4000 एमएएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

अब बात करते हैं नोकिया 3.1 स्‍मार्टफोन की। इसकी कीमत 160 डॉलर है, भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 10900 रुपए होगी। फोन की बिक्री अगले महीने से शुरू होगी। फोन में 5.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1440 x 720 पिक्सल का है। फोन में सुरक्षा के लिए 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन दो वेरिएंट में आया है, पहला 2GB रैम और 16GB की मैमोरी और दूसरा 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता। यूजर के पास इस मौजूदा स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2990mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

अंत में बात करते हैं नोकिया 5.1 की तो इसकी कीमत 218 डॉलर रखी गई है। भारत में यह कीमत करीब 14,795 रुपए होगी। ये बिक्री के लिए ग्लोबल स्तर पर इस जुलाई से उपलब्ध होगा। फोन में 5.5 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है। इसका स्‍क्रीन रेज्योलेशन 1080 × 2160 पिक्सल्स है। सुरक्षा के लिए इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन भी 2 विकल्‍प में है। पहला 2 जीबी रैम और 16 जीबी मैमोरी वाला है। वहीं दूसरा वेरिएंट 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement