हेलसिंकी। एचएमडी ग्लोबल, जिसके पास नोकिया ब्रांड का उपयोग करने का अधिकार है, ने रविवार को अपने पहले नोकिया स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने चीनी यूजर्स को टारगेट करते हुए इस फोन की कीमत 1699 युआन (246 डॉलर) रखी है।
- नया स्मार्टफोन Nokia 6 गूगल के एंड्रॉयल प्लेटफॉर्म पर चलेगा और इसे फॉक्सकॉन ने बनाया है।
- एचएमडी ने कहा कि इसे एक्सक्लूसिवली चीन में ऑनलाइन रिटेलर जेडी डॉम कॉम के जरिये बेचा जाएगा।
एचएमडी ने अपने एक बयान में कहा कि,
एचएमडी द्वारा अपने पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने का फैसला इस बात का प्रदर्शक है कि उसकी इच्छा पूरी दुनिया के विभिन्न बाजारों में उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना है और चीन हमारे लिए रणनीतिक रूप से एक प्रमुख बाजार है।
- नोकिया किसी समय दुनिया की नंबर वन सेलफोन निर्माता कंपनी हुआ करती थी। लेकिन स्मार्टफोन आने के बाद कंपनी पिछड़ गई।
- इसके बाद कंपनी ने अपनी लोमिया रेंज के लिए माइक्रोसॉफ्ट के विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम को चुना।
- 2014 में हुई डील के बाद माइक्रोसॉफ्ट लगातार अपने सस्ते फोन नोकिया के नाम से और लूमिया स्मार्टफोन अपने नाम से बेचती रही।
- लेकिन पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट ने दोनों बिजनेस को बंद कर दिया।
- दिसंबर में एचएमडी ने नोकिया फीचर फोन बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया और उसने एक लाइसेंसिंग डील के जरिये अगले दस सालों तक सभी फोन और टैबलेट्स के लिए नोकिया ब्रांड का इस्तेमाल करने का अधिकार भी हासिल कर लिया।
तस्वीरों में देखिए ज्यादा बैटरी बैकअप वाले सस्ते स्मार्टफोन
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- एचएमडी ने पिछले महीने कुछ नए नोकिया बेसिक फोन भी लॉन्च किए थे।
- कंपनी ने कहा है कि नए साल की पहली छमाही में वह कुछ और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी।