Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ पहला Nokia 6 स्‍मार्टफोन, अभी केवल चीन में बिकेगा ऑनलाइन

लॉन्‍च हुआ पहला Nokia 6 स्‍मार्टफोन, अभी केवल चीन में बिकेगा ऑनलाइन

नया स्‍मार्टफोन Nokia 6 गूगल के एंड्रॉयल प्‍लेटफॉर्म पर चलेगा और इसे फॉक्‍सकॉन ने बनाया है। कंपनी ने चीन में इस फोन की कीमत 1699 युआन (246 डॉलर) रखी है।

Abhishek Shrivastava
Published : January 08, 2017 12:38 IST
लॉन्‍च हुआ पहला Nokia 6 स्‍मार्टफोन, अभी केवल चीन में बिकेगा ऑनलाइन
लॉन्‍च हुआ पहला Nokia 6 स्‍मार्टफोन, अभी केवल चीन में बिकेगा ऑनलाइन

हेलसिंकी। एचएमडी ग्‍लोबल, जिसके पास नोकिया ब्रांड का उपयोग करने का अधिकार है, ने रविवार को अपने पहले नोकिया स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। कंपनी ने चीनी यूजर्स को टारगेट करते हुए इस फोन की कीमत 1699 युआन (246 डॉलर) रखी है।

  • नया स्‍मार्टफोन Nokia 6 गूगल के एंड्रॉयल प्‍लेटफॉर्म पर चलेगा और इसे फॉक्‍सकॉन ने बनाया है।
  • एचएमडी ने कहा कि इसे एक्‍सक्‍लूसिवली चीन में ऑनलाइन रिटेलर जेडी डॉम कॉम के जरिये बेचा जाएगा।

एचएमडी ने अपने एक बयान में कहा कि,

एचएमडी द्वारा अपने पहले एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन को चीन में लॉन्‍च करने का फैसला इस बात का प्रदर्शक है कि उसकी इच्‍छा पूरी दुनिया के विभिन्‍न बाजारों में उपभोक्‍ताओं की जरूरतों को पूरा करना है और चीन हमारे लिए रणनीतिक रूप से एक प्रमुख बाजार है।

  • नोकिया किसी समय दुनिया की नंबर वन सेलफोन निर्माता कंपनी हुआ करती थी। लेकिन स्‍मार्टफोन आने के बाद कंपनी पिछड़ गई।
  • इसके बाद कंपनी ने अपनी लोमिया रेंज के लिए माइक्रोसॉफ्ट के विंडो ऑपरेटिंग सिस्‍टम को चुना।
  • 2014 में हुई डील के बाद माइक्रोसॉफ्ट लगातार अपने सस्‍ते फोन नोकिया के नाम से और लूमिया स्‍मार्टफोन अपने नाम से बेचती रही।
  • लेकिन पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट ने दोनों बिजनेस को बंद कर दिया।
  • दिसंबर में एचएमडी ने नोकिया फीचर फोन बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया और उसने एक लाइसेंसिंग डील के जरिये अगले दस सालों तक सभी फोन और टैबलेट्स के लिए नोकिया ब्रांड का इस्‍तेमाल करने का अधिकार भी हासिल कर लिया।

तस्‍वीरों में देखिए ज्‍यादा बैटरी बैकअप वाले सस्‍ते स्‍मार्टफोन

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

  • एचएमडी ने पिछले महीने कुछ नए नोकिया बेसिक फोन भी लॉन्‍च किए थे।
  • कंपनी ने कहा है कि नए साल की पहली छमाही में वह कुछ और नए प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement