Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. MWC 2018 : Nokia ने लॉन्‍च किया अपने 8810 फोन का 4G अवतार, कर्व्‍ड स्‍लाइडर वाला यह स्‍मार्टफोन VoLTE से है लैस

MWC 2018 : Nokia ने लॉन्‍च किया अपने 8810 फोन का 4G अवतार, कर्व्‍ड स्‍लाइडर वाला यह स्‍मार्टफोन VoLTE से है लैस

26 फरवरी से बार्सिलोना में शुरू हुए मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में Nokia ब्रांड से मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्‍लोबल ने Nokia 8810 का 4G अवतार लॉन्‍च किया है।

Written by: Manish Mishra
Published : February 26, 2018 13:20 IST
Nokia 8810 4G
Nokia 8810 4G, New Nokia 8810

नई दिल्‍ली। 26 फरवरी से बार्सिलोना में शुरू हुए मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में Nokia ब्रांड से मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्‍लोबल ने Nokia 8810 का 4G अवतार लॉन्‍च किया है। आपको बता दें कि यह Nokia का एक लोकप्रिय हैंडसेट रहा है जिसमें कर्व्‍ड स्‍लाइडर डिजाइन मिलेगा। नए लॉन्‍च हुए 8810 स्‍मार्टफोन में 4G VoLTE कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। Nokia 8810 स्‍मार्टफोन स्‍मार्ट फीचर ओएस पर चलता है और इसमें गूगल असिस्‍टेंट, गूगल सर्च के साथ-साथ गूगल मैप्‍स की सुविधा भी दी गई है। जल्‍द ही फेसबुक और ट्विटर भी इस फोन का हिस्‍सा होंगे।

Nokia 8810 की कीमत

Nokia 8110 4G स्‍मार्टफोन की कीमत 79 यूरो (करीब 6,300 रुपए) है। हालांकि, इसमें टैक्स और सब्सिडी शामिल नहीं हैं और कंपनी का कहना है कि यही इस हैंडसेट की औसत रिटेल प्राइस होगी। नोकिया 8810 4G की भारतीय कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्‍ध नहीं हो पाई है। इस फोन को मई महीने से उपलब्ध कराया जाएगा।

Nokia 8810 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Nokia 8810 एक डुअल सिम (माइक्रो+नैनो) स्मार्टफोन है जो फीचर ओएस पर चलता है। इसमें 2.45 इंच क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.1GHz डुअल-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर और 512MBबी रैम है। रियर कैमरा 2MP का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। कोई फ्रंट कैमरा नहीं है। स्मार्टफोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी 52 की रेटिंग मिली है।

इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 4GB है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। Nokia 8110 4G के कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें 1500 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement