Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. गूगल तेज़ एप पर इन 3 तरीकों की मदद से जीत सकते हैं 1,00,000 रुपए, ये है इसका पूरा प्रोसेस

गूगल तेज़ एप पर इन 3 तरीकों की मदद से जीत सकते हैं 1,00,000 रुपए, ये है इसका पूरा प्रोसेस

गूगल के मनी ट्रांसफर एप तेज़ ने भारतीय बाजार में एंट्री के साथ ही धमाकेदार ऑफर पेश किए हैं। इसके तहत लकी ड्रॉ में 1 लाख रुपए तक जीतने का मौका मिल रहा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : September 19, 2017 16:15 IST
गूगल तेज़ एप पर इन 3 तरीकों की मदद से जीत सकते हैं 1,00,000 रुपए, ये है इसका पूरा प्रोसेस
गूगल तेज़ एप पर इन 3 तरीकों की मदद से जीत सकते हैं 1,00,000 रुपए, ये है इसका पूरा प्रोसेस

नई दिल्‍ली। गूगल के मनी ट्रांसफर एप तेज़ ने भारतीय बाजार में एंट्री के साथ ही धमाकेदार ऑफर पेश किए हैं। इसके तहत आपको लकी ड्रॉ में 1 लाख रुपए तक जीतने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा आपके या आपके दोस्‍त द्वारा किए गए हर ट्रांजेक्‍शन पर 51 रुपए जीतने का भी मौका मिल रहा है। आपको बता दें कि Google Tez एक पेमेंट ऐप है और यह एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्‍ध है। Gogole Tez UPI को सपोर्ट करता है। UPI एक पेमेंट्स प्रोटोकॉल है जिसे सरकारी संस्थान NPCI द्वारा संचालित किया जाता है।

गूगल के तेज एप पर फिलहाल 3 ऑफर दिए गए हैं। इसमें सबसे बड़ा ऑफर 1 लाख रुपए के इनाम का है। इस ऑफर की शर्त के तहत आपको अपने तेज एप के माध्‍यम से किसी अन्‍य तेज़ ग्राहक को 50 रुपए या उससे ज्‍यादा की रकम ट्रांसफर करनी होगी। यदि आप किसी गैर तेज़ उपभोक्‍ता को रकम भेजते हैं तो आप इस कॉन्‍टेस्‍ट का हिस्‍सा नहीं होंगे। ट्रांसफर करने पर आको एक लकी संडे स्‍क्रैच कार्ड मिलेगा। इसका अगला ड्रॉ 24 सितंबर यानि अगले रविवार को है। जब आप एप के जरिए पेमेंट करते हैं तो आप अपने आप इस कॉन्‍टेस्‍ट में शामिल हो जाते हैं। गूगल के अनुसार ग्राहक को प्रत्‍येक सप्‍ताह सिर्फ एक रिवॉर्ड मिलेगा, भले ही उसने कितने भी ट्रांजेक्‍शन किए हों।

यह भी पढ़ेंं: भारत में लॉन्‍च हुआ Google का पेमेंट ऐप Tez, इसमें है UPI सपोर्ट

तेज़ से जुड़ा दूसरा ऑफर 51 रुपए के रिवॉर्ड का है। इसके तहत आपको अपने किसी भी मित्र को तेज़ डाउनलोड करने के लिए रेफर करना होगा। इसके तहत यदि आपका मित्र एप डाउनलोड करने के बाद पेमेंट करता है तो उसे 51 रुपए प्राप्‍त होंगे। वहीं उसके इस ट्रांजेक्‍शन पर आपको भी 51 रुपए प्राप्‍त होंगे। कंपनी का यह ऑफर 1 अप्रैल 2018 तक के लिए वैध है। हां शर्त यह है कि आपको रेफरल लिंक के माध्‍यम से एप को डाउनलोड करना होगा। नहीं तो यह ऑफर मान्‍य नहीं होगा। यहां आप 1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच प्रत्‍येक वित्‍तीय वर्ष में अधिकतम 9000 रुपए रेफरल के माध्‍यम से कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : स्नैपडील भी सेल के लिए उतरी, 80% तक देगी डिस्काउंट, iPhone और सैमसंग गैलेक्सी पर भारी डिस्काउंट

यहां तीसरा ऑफर भी आपको 1000 रुपए जिता सकता है। इसके तहत यदि आप किसी नए तेज़ यूजर को पैसे ट्रांसफर करते हैं या प्राप्‍त करते हैं तो आपको स्‍क्रैच कार्ड मिलेगा। आप प्रत्‍येक सप्‍ताह 10 ही स्‍क्रैच कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं। यहां भी शर्त यह है कि आपको न्‍यूनतम 50 रुपए प्राप्‍त कर सकते हैं या भेज सकते हैं। यहां भी आप सिर्फ तेज यूपीआई आई को पैसे भेज कर इस कॉन्‍टेस्‍ट में शामिल हो सकते हैं। प्रत्‍येक सेंडर एवं रिसीवर सप्‍ताह में एक बार ही रिवॉर्ड प्राप्‍त कर सकता है। वहीं प्रत्‍येक यूजर एक सप्‍ताह में अधिकतम 10 बार ही विजेता बन सकता है। यहां भी आप 1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच प्रत्‍येक वित्‍तीय वर्ष में अधिकतम 9000 रुपए इस ऑफर के माध्‍यम से कमा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement