नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त तक पर सैमसंग भारतीय ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर लेकर आया है। आजादी के पर्व के मौके पर सैमसंग इंडिया 15 दिन के लिए इंडिपेंडेंस सेल का आयोजन कर रहा है जिसकी शुरुआत पहली अगस्त से हो चुकी है। इस सेल के तहत कंपनी अपने S Series के कई समार्टफोन पर भारी कैशबैक के साथ एक्सचेंज ऑफर दे रही है। कुछएक समार्टफोन तो लगभग आधी कीमत पर मिल रहे हैं। यह सेल ऑनलाइन और रिटेल स्टोर दोनो जगहों पर उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S-7 Edge 32 GB मॉडल पर 8000 रुपए के कैशबैग के साथ 12,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर है, इस मॉडल की बाजार में कीमत 42,900 रुपए है, ऐसे में 15 अगस्त तक एक्सचेंज ऑफर के साथ कैशबैक का फायदा उठाते हुए यह मॉडल 22,900 रुपए में मिल सकता है। 32 जीबी के अलावा 64 जीबी और 128 जीबी पर भी यह ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर में आप किस तरह का फोन दे रहे हैं यह महत्वपूर्ण है। इसी तरह 128GB Samsung Galaxy S-7 Edge को कैशबैक तथा एक्सचेंज ऑफर के साथ 28,900 रुपए में खरीदा जा सकेगा, सामान्य तौर पर बाजार में इसकी कीमत 48,900 रुपए है। 42,900 रुपए की कीमत वाले Samsung Galaxy S-7 को 26,900 रुपए में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग ने Galaxy S-7 और Galaxy S-7 Edge को पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था, उस समय S-7 की कीमत 48,900 रुपए और S-7 Edge की कीमत 56,900 रुपए थी। दोनो ही फोन में ग्लास मेटल डिजाइन हैं, दोनो ही फोन को IP-68 वैटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर्स के साथ उतारा गया था। दोनो ही फोन में बैक साइड पर 12 मैगा पिक्सल डुएल पिक्सल तथा फ्रंट में 5 मैगा पिक्सल कैमरा लगा हुआ है।