Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iPhone खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा है 35% तक का डिस्‍काउंट

iPhone खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा है 35% तक का डिस्‍काउंट

Online market giving heavy discount on Apple iPhone variants. Checkout the best deals in online retail market.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : May 09, 2016 15:18 IST
Apple iPhone खरीदने का शानदार मौका, लिमिटेड पीरिएड के लिए मिल रहा है 35% तक का डिस्‍काउंट
Apple iPhone खरीदने का शानदार मौका, लिमिटेड पीरिएड के लिए मिल रहा है 35% तक का डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। आज मोबाइल मार्केट में भले ही कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स वाले स्‍मार्टफोन मौजूद हों। लेकिन फिर भी एप्‍पल के iPhone की अपनी अलग जगह है। हालांकि महंगा होने के कारण चुनिंदा लोग ही इस प्रीमियम स्‍मार्टफोन को अफोर्ड कर पाते हैं। लेकिन जिनकी पहली पसंद ही iPhone है वे लोग हमेशा एप्‍पल फोन पर डिस्‍काउंट की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी पिछले लंबे समय से इसी इंतजार में थे तो आपके लिए इंडिया टीवी पैसा ऑनलाइन मार्केट से बेहतरीन मौका लेकर आई है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर एपप्ल के कई आईफोन मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें एप्पल आईफोन 4एस, आईफोन 5एस, आईफोन6 और आईफोन एसई शामिल है। यहां 36 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये डिस्‍काउंट लिमिटेड पीरिएड के लिए ही है।

Apple iPhone 5s ( 16 जीबी और 32 जीबी)

अगर आप कम कीमत पर iPhone के मजे लेना चाहते हैं तो आपके लिए Apple iPhone 5s पर शानदार ऑफर मिल रहा है। आईफोन के 16 जीबी वैरिएंट की मार्केट प्राइस 35000 रुपए है, लेकिन इस फोन पर फिलहाल 35 फीसदी का डिस्‍काउंट मिल रहा है। डिस्‍काउंट के बाद यह फोन 22569 रुपए में मिल रहा है। वहीं इसके 32 जीबी वैरिएंट की मार्केट प्राइस 40000 रुपए है, जो कि 30 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 27979 रुपए में उपलब्‍ध है।

Apple iPhone 6 (Space grey, 16GB)26%

एप्‍पल iPhone 6 अभी तक के सबसे बेहतरीन फोन में से एक है। कंपनी ने इस फोन 52000 रुपए पर लॉन्‍च किया था। लेकिन इस समय इस फोन पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है। अमेजन पर यह फोन 26 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 38296 रुपए में मिल रहा है। वहीं इसका 64 जीबी का वैरिएंट भी 20 फीसदी डिस्‍काउंट पर मिल रहा है। डिस्‍काउंट के बाद यह फोन 49999 रुपए में उपलब्‍ध है।

तस्वीरों में देखिए आईफोन 6एस

iPhone 6s

iphone_leak_chassisIndiaTV Paisa

apple-iphone6s-apple-iphoneIndiaTV Paisa

iphone-6s-13  IndiaTV Paisa

bgr-iphone-6s-3  IndiaTV Paisa

P1020545  IndiaTV Paisa

iphone-6s-plus-review-concl  IndiaTV Paisa

9qHMnwUR  IndiaTV Paisa

Apple iPhone SE (Rose Gold, 16GB)

एप्‍पल ने हाल ही में 4 इंच स्‍क्रीन के साथ अपना नया iPhone एसई पिछले महीने ही लॉन्‍च किया है। कंपनी ने यह मोबाइल भारत में 39000 रुपए पर लॉन्‍च किया है। लेकिन लॉन्‍चिंग के कुछ ही दिन बाद यह फोन डिस्‍काउंट के साथ उपलब्‍ध है। अमेजन पर इस फोन पर 1900 रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है। डिस्‍काउंट के बाद यह फोन 37099 रुपए में उपलब्‍ध है।

Apple iPhone 4S (Black, 8GB)

भारतीय मोबाइल बाजार में एक समय में धूम मचाने वाले एप्‍पल का आईफोन 4एस भले ही पुराना हो गया हो, लेकिन अभी भी यह अपनी प्राइस रेंज में सबसे शानदार फोन में से एक है। मार्केट में एप्‍पल आईफोन 4एस 22500 रुपए में उपलब्ध है। लेकिन ऑनलाइन बाजार में इस पर 20 फीसदी का डिस्‍काउंट मिल रहा है। डिस्‍काउंट के बाद यह फोन 17999 रुपए में उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें- एप्पल iPhone7 में होगा 3.5mm ऑडियो जैक

यह भी पढ़ें- कार ही नहीं स्मार्टफोन भी बनाएगा जगुआर लैंड रोवर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement