नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook ने अपने यूजर्स को नई इमोजी का तोहफा दिया है। जब आप किसी पोस्ट को लाइक करते हैं तब इसे देखा जा सकता है। यह पर्पल कलर का फ्लॉवर है। इसे Like, Love, Wow, haha, sad और angry रिएक्शन के साथ शामिल किया गया है। यूजर्र अब किसी पोस्ट पर ‘ग्रेटफुल’ (आईओएस) और थैंकफुल’ (एंड्रॉयड) रिएक्ट कर पाएंगे। यह भी पढ़े: फेसबुक को पहली तिमाही में 3 अरब डॉलर का लाभ, यूजर्स की संख्या पहुंची 2 अरब के बेहद करीब
क्या है नया बदलाव
नया बटन है ग्रेटफुल का फेसबुक लाइक के विकल्पों में अब आपको एक बैंगनी रंग का फूल जोकि आपके ग्रेटफुल यानी सधन्यवाद का विकल्प भी मिल रहा है। फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नित नए प्रयोग करता रहता है। यह भी पढ़े:Jio नहीं Facebook देगा 300 रुपए में महीने भर अनलिमिटेड डाटा, 4 राज्यों में शुरू की एक्सप्रेस वाई-फाई सेवा
पिछले मई में भी लॉन्च किया था बैंगनी फूल
यह बैंगनी फूल पिछले साल मई के महीने में भी पेश किया गया था। तब कहा गया था कि यह मदर्स डे के उपलक्ष्य में पेश किया गया है। यानी, तब यह केवल टेंपरेरी पेश किया गया था अब पेश किया गया यह विकल्प स्थायी है या फिर अस्थायी, फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि हाल फिलहाल फेसबुक की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया है। यह भी पढ़े:फेसबुक है सभी के लिए न कि केवल अमीरों के लिए, मार्क जुकरबर्ग ने दिया स्नैपचैट को करारा जवाब