नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनी हायर ने बुधवार को अपना स्मार्ट एआई एंड्रॉएड एलईडी टीवी लॉन्च किया। यह एलईडी टीवी यू सीरीज का है, जिसकी कीमत 69,900 से शुरू होकर 99,990 रुपए तक रखी गई है। गूगल द्वारा प्रमाणित यह स्मार्ट टीवी 50, 55, 58 व 65 इंच की विभिन्न श्रेणियों में लॉन्च किया गया। यह टीवी नवीनतम एआई के साथ ही एंड्राएड पी (9.0 वर्जन) के साथ लॉन्च हुआ है।
हायर इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रागांजा ने कहा, 'हमारी नई एंड्राएड टीवी सीरीज की लॉन्चिंग भारतीय घरों को एक स्मार्ट हब में बदलने की दिशा में उठाया गया कदम है। यह हमारे ग्राहकों को एक बेहतर मनोरंजन अनुभव प्रदान करेगा। यह बिना किसी झंझट के ऑन-डिमांड सामग्री की आवश्यकता को पूरा करेगा। साथ ही यह टीवी ग्राहकों को उनके इकोसिस्टम में अन्य एंड्रॉएड इनेबल्ड डिवाइसेस को नियंत्रित करने की सुविधा भी देगा।'
टीवी की यह नई सीरीज विभिन्न आकर्षक सुविधाओं व डिजाइन के साथ पेश की गई है, जिसमें डायमंड कट मेटल फ्रेम, डॉल्बी डिजिटल डिकोडर और स्टीरियो साउंड शामिल है। इसके सभी मॉडल ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, एचडीएमआई और यूएसबी के साथ एचडीआर प्लेबैक सपोर्ट करते हैं। इसमें पिक्चर क्वालिटी के लिए वाइड कलर गेमट तकनीक का प्रयोग किया गया है।
टीवी के रिमोट में ब्लूटूथ से लेकर गूगल वॉयस की सुविधा भी दी गई है। वहीं नेटफ्लिक्स और यूट्यूब के लिए भी बटन दिए गए हैं। इसके अलावा एंड्रॉएड टीवी रिमोट ऐप आईओएस और एंड्रॉएड सॉफ्टवेयर दोनों में उपलब्ध है, जो बेहतर कंट्रोल के साथ मल्टीप्लेयर गेम के लिए काफी शानदार अनुभव कराती है।