Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 20 दिसंबर से मालवेयर क्लीनिंग सिस्टम की होगी शुरुआत, सरकार मुफ्त में उपलब्‍ध कराएगी सॉफ्टवेयर

20 दिसंबर से मालवेयर क्लीनिंग सिस्टम की होगी शुरुआत, सरकार मुफ्त में उपलब्‍ध कराएगी सॉफ्टवेयर

सरकार बहुप्रतीक्षित मालवेयर और बोटनेट क्लिीनिंग सेंटर का परिचालन 20 दिसंबर से शुरू करेगी। बोटनेट सेंटर से साफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध होगा।

Manish Mishra
Updated : December 19, 2016 19:41 IST
20 दिसंबर से मालवेयर क्लीनिंग सिस्टम की होगी शुरुआत, सरकार मुफ्त में उपलब्‍ध कराएगी सॉफ्टवेयर
20 दिसंबर से मालवेयर क्लीनिंग सिस्टम की होगी शुरुआत, सरकार मुफ्त में उपलब्‍ध कराएगी सॉफ्टवेयर

नई दिल्ली। सरकार बहुप्रतीक्षित मालवेयर और बोटनेट क्लिीनिंग सेंटर का परिचालन 20 दिसंबर से शुरू करेगी। इस कार्यक्रम का मकसद कंप्यूटर और मोबाइल को वायरस तथा नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ्टवेयर से बिना किसी शुल्क के स्वत: बचाना है।

इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अजय कुमार ने ट्विट कर कहा

डिजिटल इंडिया में साइबर सुरक्षा की दिशा में बड़ी पहल, 20 दिसंबर से होगी बोटनेट क्लीनिंग सेंटर आफ इंडिया सीईआरटी (कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) की शुरूआत।

क्‍या है बोटनेट

  • बोटनेट गड़बडी करने वाले साफ्टवेयर का एक नेटवर्क है जो सूचना चुरा सकता है।
  • उपकरण के परिचालन को नियंत्रित कर सकता है और साइबर हमले कर सकता है।
  • इससे वेबसाइट का उपयोग नहीं हो पाता है।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

सरकार ने 100 करोड़ रुपए किए अलग

  • सरकार ने इसी गड़बड़ी को दूर करने के लिये इस नए सुविधा केंद्र की स्थापना के लिये 100 करोड़ रुपए का निर्धारण किया है।
  • परियोजना की शुरूआत 2014 में होनी थी।
  • इस बारे में संपर्क किये जाने पर कुमार ने कहा, 20 दिसंबर से भारतीय सीईआरटी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को साइबर या वायरस के हमले के बारे में सूचना देना शुरू करेगा।
  • उन्हें अपनी प्रणाली को जोड़ना होगा ताकि बोटनेट और मालवेयर क्लीनिंग सेंटर उनकी जरूरतों को पूरा कर सके।
  • उसके बाद ISP अपने ग्राहकों को उनके पीसी (पर्सनल कंप्यूटर) और मोबाइल में गड़बड़ी के बारे में सतर्क करेंगे और उस मालवेयर को दूर करने के लिये बोटनेट की वेबसाइट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की सिफारिश करेंगे।

यह भी पढ़ें : शुरू हुई Flipkart की बिग शॉपिंग डेज सेल, iPhone 6 पर मिल रहा है 6,000 रुपए का डिस्‍काउंट

मुफ्त में उपलब्‍ध होगा सॉफ्टवेयर

  • उन्होंने कहा कि बोटनेट सेंटर से साफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध होगा।
  • नई प्रणाली से पर्सनल कंप्यूटर और मोबाइल फोन में अलग से एंटी-वायरस स्थापित करने की जरूरत नहीं होगी।
  • कुमार ने कहा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि 26 दिसंबर से पूरी प्रणाली परिचालन में आ जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement