Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. कंप्यूटर और मोबाइल पर नहीं होगा साइबर अटैक, सरकार फ्री में देगी एंटीवायरस

कंप्यूटर और मोबाइल पर नहीं होगा साइबर अटैक, सरकार फ्री में देगी एंटीवायरस

सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक मालवेयर-रोधी विश्लेषण केंद्र शुरू किया जो देश में कंप्यूटरों और मोबाइल फोनों को एंटीवायरस की सुविधा देगा।

Dharmender Chaudhary
Updated : February 21, 2017 20:03 IST
Cyber Swachhta Kendra: कंप्यूटर और मोबाइल पर नहीं होगा साइबर अटैक, सरकार फ्री में देगी एंटीवायरस
Cyber Swachhta Kendra: कंप्यूटर और मोबाइल पर नहीं होगा साइबर अटैक, सरकार फ्री में देगी एंटीवायरस

दिल्ली। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक मालवेयर-रोधी विश्लेषण केंद्र शुरू किया, जो देश में कंप्यूटरों और मोबाइल फोनों को एंटीवायरस की सुविधा देगा। इस परियोजना पर अगले पांच साल में 90 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सरकार ने साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।

बॉटनेट एंड मालवेयर एनालिसिस सेंटर को शुरू करते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, मैं इंटरनेट सेवाप्रदाताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि वह अपने ग्राहकों को इस सुविधा से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। यह एक मुफ्त सेवा है। ग्राहक आएं और इस सेवा का उपयोग करें।

  • सरकार ने साइबर स्वच्छता केंद्र के नाम से सेवा शुरू की है।
  • इसके तहत देश में साइबर सुरक्षा की निगरानी करने वाली संस्था कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सर्टइन) प्रभावित कंप्यूटर और मोबाइलों का डाटा एकत्र करेगी।
  • डाटा को इंंटरनेट सेवाप्रदाताओं और बैंकों के पास भेजेगी।
  • यह इंंटरनेट सेवाप्रदाता और बैंक उपयोगकर्ता की पहचान करेंगे और उन्हें इस केंद्र का एक लिंक मुहैया कराएंगे जिसकी मदद से वह इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
  • इस लिंक केे माध्यम से उपयोग कर्ता एंटी-वायरस को अपने प्रभावित उपकरण को सही करने के लिए डाउनलोड कर सकेगा।

तस्वीरों में देखिए बाजार में मिलने वाले सस्ते लैपटॉप

AFFORDABLES LAPTOPS

lava-twinpadIndiaTV Paisa

datawind-droidsurferIndiaTV Paisa

ASUS-X205TAIndiaTV Paisa

swipe-3g-laptopIndiaTV Paisa

mircromax-lapbookIndiaTV Paisa

सर्टइन के महानिदेशक संजय बहल ने बताया कि इस परियोजना पर अगले पांच साल में 90 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाना है। अभी इस सेवा का उपयोग 58 इंंटरनेट सेवाप्रदाता और 13 बैंक कर रहे हैं। प्रसाद ने सर्टइन को जून तक राष्ट्रीय साइबर सहयोग केंद्र स्थापित करने का भी निर्देश दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement