Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सरकार ने दी ई-सिम को मंजूरी, प्रति यूजर कनेक्‍शन की संख्‍या भी बढ़ाकर की 18

सरकार ने दी ई-सिम को मंजूरी, प्रति यूजर कनेक्‍शन की संख्‍या भी बढ़ाकर की 18

सरकार ने देश में ई-सिम के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इससे अब यूजर्स को अपना सर्विस प्रोवाइडर बदलने या नया कनेक्‍शन लेने पर नया सिम खरीदने की आवश्‍यकता नहीं होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 18, 2018 13:26 IST
esim- India TV Paisa

esim

नई दिल्ली। सरकार ने देश में ई-सिम के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इससे अब यूजर्स को अपना सर्विस प्रोवाइडर बदलने या नया कनेक्‍शन लेने पर नया सिम खरीदने की आवश्‍यकता नहीं होगी। दूरसंचार विभाग द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक एम्‍बेडेड सिम (ई-सिम) के इस्‍तेमाल को मंजूरी देने के साथ ही प्रति यूजर मोबाइल कनेक्शन की अधिकतम सीमा भी बढ़ाकर 18 कर दी गई है। इनमें से नौ सिम का इस्तेमाल सामान्य मोबाइल फोन सेवाओं के लिए किया जा सकता है, जबकि शेष नौ सिम मशीन-टू-मशीन संवाद के लिए इस्‍तेमाल किए जा सकते हैं। विभाग ने इससे पहले मशीन-टू-मशीन संवाद के लिए इस्‍तेमाल होने वाले सिम का नंबर 13 अंकों में करने का निर्देश दिया था। 

ई-सिम को डिवाइस में इंस्‍टॉल किया जाएगा और सर्विस प्रदाता की जानकारी उस समय अपडेट की जाएगी जब ग्राहक नया कनेक्‍शन खरीदता है या ऑपरेटर को बदलता है या एक टेलीकॉम ऑपरेटर से एकल सर्विस जैसे डाटा या कॉलिंग आदि को खरीदता है।

दूरसंचार विभाग ने कहा कि मशीन-टू-मशीन और आईओटी में मॉडर्न टेक्‍नोलॉजी के विकास की जरूरत को पूरा करने के लिए एम्‍बेडेड-सब्‍सक्राइबर आइडेंटि‍टी मॉड्यूल (ई-सिम) के उपयोग को मंजूरी देने का फैसला किया गया है। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल द्वारा एप्‍पल वॉच सिरीज 3 की बिक्री शुरू करने के पांच दिन बाद यह फैसला लिया गया है। यह एप्‍पल वॉच ई-सिम सर्विस के साथ आती है। एप्‍पल वॉच सिरीज 3 के यूजर अपनी ई-सिम को अपने मोबाइल में सिम के साथ कनेक्‍ट कर कर सकते हैं और जियो या एयरटेल द्वारा उपलब्‍ध कराई जा रही सेवाओं को अपनी स्‍मार्टवॉच में उपयोग कर सकते हैं।

दूरसंचार विभाग ने ई-सिम पर मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा के लिए प्रोफाइल अपडेटेशन की भी मंजूरी दी है। विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को निर्देश दिया है कि ई-सिम पर सेवाएं उपलब्‍ध कराते समय कानून का पालन करना और निगरानी जरूरतों को पूरा करना उनकी जिम्‍मेदारी है और उन्‍हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि डिवाइस का निर्माता ई-सिम को टैम्‍पर न करे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement